प्राण प्रतिष्ठा पर टेंट सिटी में मिलेंगे मिलेट्स व सीजनल साग-सब्जियों से बने अवधी व बनारसी व्यंजन
अयोध्या में बन रहे आधुनिक टेंट सिटी में ठहरने वाले श्रद्धालुओं को प्रकृति की छांव में पौराणिक व आधुनिक अयोध्या के समावेश की अनुभूति होगी। यहां ठहरने वाले श्रद्धालुओं को मिलेट्स व मोटे अनाज के बने पकवान, मक्के की रोटी-सरसों का साग समेत सीजनल साग-सब्जियों की तमाम वेराइटी पेश की जाएगी। इसके अलावा, बाजरे की रोटी व अन्य रेसिपीज, मटर का निमोना, बाटी-चोखा और मूंग खिचड़ी समेत कई प्रकार के स्थानीय पकवान भी परोसे जाएंगे। यहां डिटॉक्स वॉटर की भी सुविधा होगी।
हजारों श्रद्धालुओं के लिए ‘नव्य-भव्य अयोध्या’ में ठहरने का माध्यम बन रही है टेंट सिटीज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से विभिन्न स्थानों पर टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है। माझा गुप्तार घाट में 20 एकड़ भूमि में टेंट सिटी स्थापित किया जा रहा है। ब्रह्मकुंड के पास भी टेंट सिटी में 35 टेंट व रामकथा पार्क में भी 30 टेंट्स की सिटी स्थापित की जा रही है। बाग बिजेसी में 25 एकड़ भूमि में टेंट सिटी स्थापित की जा रही है।
वुडन डेक बेस्ड इन टेंट्स में रहने वाले लोगों को शानदार इंटीरियर्स के साथ आराम कुर्सी, सोफे, डाइनिंग लाउंज, पर्सनल वोल्ट, रूम हीटर, एसी व हाई स्पीड इंटरनेट समेत तमाम सहूलियतें मिलेंगी। यहां बोनफायर, कल्चरल इवेंट्स के लिए ओपन एयर थिएटर और सोविनियर शॉप की भी सहूलियत लोगों को मिलेगी।
अयोध्या की आधुनिक टेंट सिटी लग्जरी होटल को भी मात दे रही है। इस टेंट सिटी में रहने वाले श्रद्धालुओं का आतिथ्य-सत्कार विशिष्ट पकवानों से होगा। अयोध्या विकास प्राधिकरण के इस प्रयास के जरिए तीर्थ यात्रियों को पावन सरयू तट के समीप ‘हेरिटेज कॉटेज स्टे’ जैसा अहसास मिलेगा। इस टेंट सिटी में कई अन्य खास सुविधाएं भी दी जाएंगी। अलग-अलग पैकेज के साथ इस टेंट सिटी में रहने के लिए बुकिंग ली जानी है।