अयोध्या : रामलला के प्राकट्योत्सव पर संताें ने की रामकाेट परिक्रमा
परिक्रमा में सांसद बृजभूषण शरण सिंह, पूर्व सांसद विनय कटियार भी शामिल रहे
अयोध्या,14 जनवरी (हि. स.)। श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला सरकार के 75वें प्राकट्योत्सव पर रविवार को हजारों की संख्या में संत-महंत, धर्माचार्य, गणमान्य जनाें एवं अयोध्यावासियों ने रामकाेट की परिक्रमा किया।
यह परिक्रमा दाेपहार बाद क्षीरेश्वरनाथ मंदिर के पास प्रारंभ हुई। जाे एक विशाल शाेभायात्रा के रूप में प्रमुख मार्गों से हाेते हुए पुनः अपने गंतव्य काे वापस लाैटी। रामकाेट परिक्रमा में हजारों की संख्या में संत-महंत, धर्माचार्य, गणमान्य जन, अयाेध्यावासी, संस्कृत छात्र तथा अयोध्या के समीपस्थ जनपदों से श्रद्धालुजन माैजूद रहे। प्रतिवर्ष पौष शुक्ल तृतीया को रामलला का प्राकट्य महोत्सव मनाया जाता है। काेराेना काल में भी वह प्रतीकात्मक रूप से मनाया गया था। इस बार भी प्राकट्योत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया, जिसके क्रम में 12 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा रामलला के दरबार जाकर मुख्य अर्चक काे कलश साैंपा था। जहां कलश काे स्थापित कर उसकी पूजा-अर्चना हुई। रामलला के दरबार में दाे दिन कलश स्थापित रहा और उसकी पूजा-अर्चना हाेती रही। उसके अगले दिन समिति के लाेगाें ने श्रीरामजन्मभूमि जाकर मुख्य अर्चक से वह पूजित
कलश पुन: प्राप्त किया। फिर दाेपहार में क्षीरेश्वरनाथ मंदिर के पास से भगवान श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न के स्वरूपाें के आरती-पूजन पश्चात भव्य शाेभायात्रा निकाली गई। जिसमें श्रीरामजन्मभूमि उद्धारक बाबा अभिराम दास महाराज और तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट ठाकुर गुरुदत्त सिंह की प्रतिमा समेत भगवान श्रीसीताराम की दिव्य झांकी, गुरु वशिष्ठ का चित्र 5 रथाें पर विराजमान रहा।
शाेभायात्रा में श्रीहनुमान जी का निशान भी शामिल था। हाथी-घाेड़ा, गाजे-बाजे संग शाेभायात्रा धूमधाम के साथ निकली। जाे क्षीरेश्वरनाथ से शुरू हाेकर, टेढ़ीबाजार चाैराहा, दुराही कुआं, कौशलेश सदन, कटरा, अशर्फी भवन चौराहा होते हुए सब्जी मंडी, हनुमानगढ़ी चौराहा रामकोट की परिक्रमा करते हुए पुनः क्षीरेश्वरनाथ मंदिर पहुंचकर प्रसाद वितरण के साथ विराम हुई। शाेभायात्रा में कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने हजारों समर्थकों संग शामिल रहे। जिन्होंने समर्थकों संग रामकाेट की परिक्रमा किया।