Ayodhya: आस्था के बीच ठगी… जाल में फंसे दर्जनों रामभक्त, जानिए कैसे हो रहे लोग शिकार

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की हुई भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद दर्शन करने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है. बड़ी संख्या में लोग अयोध्या आ रहे हैं, तो उनको रुकने के लिए होटल या धर्मशाला की भी जरूरत होती है. यहीं से ठगों का खेल शुरू होता है.

अयोध्या में ऐसे मामले इन दिनों लोग ऑनलाइन बुक करके होटल या धर्मशाला पहुंच रहे हैं. मगर, यहां आने के बाद उन्हें पता चल रहा है कि उनके नाम पर तो कोई कमरा बुक ही नहीं हुआ है. वह तो उन ठगों का शिकार हो गए हैं, जो अलग-अलग होटल और धर्मशाला के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को कमरा बुक करने के नाम पर मोटा चूना लगा रहे हैं. किसी ने अयोध्या आने से पहले ठहरने के लिए होटल में ऑनलाइन कमरा बुक किया. मगर, यहां आने के बाद पता चला कि इस नाम का तो होटल ही नहीं है. वहीं, कोई अयोध्या आने के बाद जब ठहरने के लिए होटल या धर्मशाला पहुंच रहा है, तो पता चल रहा है कि उसके नाम से तो कमरा बुक ही नहीं है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *