Ayodhya: अयोध्या में पहली बार उतरीं 90 से अधिक उड़ानें, अमिताभ बच्चन, मुकेश अंबानी समेत तमाम बड़ी हस्तियों ने किए भगवान के दर्शन
ऐसा पहली बार हुआ कि अयोध्या 90 से अधिक उड़ानों की साक्षी बनी। दो दिन में ये उड़ानें हुई हैं। इस कारण एयरपोर्ट कर्मी भी रविवार और सोमवार को बेहद व्यस्त रहे।
महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर प्लेन से आने वालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही अनेक विशिष्ट विभूतियां रहीं। इसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, उद्योगपति मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर जैसे गरिमामयी लोग रहे।
सोमवार को अयोध्या ने सबसे बड़ा हवाई शो देखा
एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। माह भर में ही अयोध्या दिल्ली के साथ कोलकाता, बेंगलुरु व अहमदाबाद से वायु मार्ग से जुड़ चुकी है। … तो रविवार व सोमवार को अयोध्या ने सबसे बड़ा हवाई शो देखा। नाका निवासी दीपक कहते हैं प्रत्येक 10-15 मिनट पर एक विमान के दोपहर 12 बजे उड़ान भरने की आवाज आती रही।
आगे बोले कि रविवार को 24 घंटे में 48 उड़ानें हुईं थी और सोमवार को 50 से अधिक विमानों की लैंडिंग व टेकआफ हुआ है। एयरपोर्ट के एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के डीजीएम अवधेश ने बताया कि देर शाम तक उड़ानों का क्रम जारी रहा।