Ayodhya Ram Mandir Donation: राम मंदिर में किसने कितना दान दिया, जानें सबसे ज्यादा योगदान किसने किया

अयोध्या राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां काफी जोर-शोर से चल रही हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि अयोध्या राम मंदिर के निर्माण में सारा पैसा राम भक्तों ने दिया है।

इसमें ना ही केंद्र सरकार और ना ही राज्य सरकार ने कोई पैसा लगाया है। लेकिन मंदिर परिसर के बाहर जो भी काम हो रहा है चाहे वो रेलवे लाइन का हो, सड़क चौड़ी करने का हो, ऐयरपोर्ट का हो या पार्किंग का हो ये सभी काम सरकार कर रही है। अब जानिए राम मंदिर निर्माण में किसने कितना पैसा दिया है।

Ayodhya Ram Mandir Donation By Celebrity (अयोध्या राम मंदिर दान)

राम मंदिर प्रोजेक्ट को अब तक 5500 करोड़ से ज्यादा का दान मिल चुका है। ये सिलसिला अभी भी जारी है। जानकारी अनुसार मनोज जोशी, अक्षय कुमार, गुरमीत चौधरी, हेमा मालिनी जैसे तमाम कलाकारों ने राम मंदिर निर्माण के लिए गुप्त दान किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने एक बड़ी धनराशि राम मंदिर के लिए दान की है।

लेकिन ये कितनी रकम है इसके बारे में नहीं बताया गया है। वहीं एक्टर अनुपम खेर ने राम मंदिर निर्माण के लिए ईंटें दान की हैं। बता दें एक्टर मुकेश खन्ना ने राम मंदिर निर्माण के लिए 1.11 लाख रुपये दान किए है। जिसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट कर दी थी। तो वहीं क्रिकेटर और बीजेपी से सांसद गौतम गंभीर ने राम मंदिर निर्माण में 1 करोड़ रुपये का योगदान किया

है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *