Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर को घर-घर तक पहुंचाने की हो रही तैयारी, सहारनपुर में लकड़ी पर उकेरा जा रहा नायाब नमूना

कहते हैं कण-कण में राम हैं… तो उसी तर्ज पर अब घर-घर में राम मंदिर होगा…राम मंदिर अयोध्या में बन रहा है, लेकिन एक राम मंदिर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में तैयार हो रहा है. अयोध्या के राम मंदिर को देखने के लिए जहां दुनियाभर से लोग पहुंच रहे हैं, तो वहीं सहारनपुर के राम मंदिर को घर-घर में प्रतिष्ठित करने की होड़ लग रही है.

जी हां सहारनपुर का ये राम मंदिर महज 4 इंच से लेकर 18 इंच का है, जो लकड़ी पर कलाकारी का नायाब नमूना है.

बिलकुल अयोध्या के राम मंदिर की तरह बने इस छोटे से राम मंदिर के लिए देश भर से डिमांड आ रही है, जिसे पूरा करने में यहां के कलाकार जुटे हैं.

कौन कारीगर है इसके पीछे?

राम मंदिर की रेप्लिका को तैयार करने के लिए मुस्लिम कारीगर दिन रात मेहनत कर रहे हैं. रेप्लिका तैयार कर रहे शाहरुख का कहना है कि अयोध्या में राम मंदिर बनने से उनका रोजगार बढ़ा है. शाहरुख का कहना है कि राम मंदिर को लेकर जो लोग विरोध कर रहे हैं वह उनका अपना है, लेकिन हमें मंदिर से रोजगार मिला है, तो इसका विरोध नहीं करना चाहिए.

कैसे तैयार होता ये मंदिर?

मैन्युफैक्चरर नमन गुप्ता बताते हैं कि किस तरीके से इन राम मंदिरों को तैयार किया जाता है. वे कहते हैं कि 4 इंच से लेकर 18 इंच तक ये राम मंदिर मिल जाएंगे. मंदिरों को लकड़ी के बोर्ड से तैयार किया जा रहा है. दिन-रात मशीनों के जरिए उनके अलग-अलग पार्ट्स तैयार किए जाते हैं और उनको पेस्ट किया जाता है. एक दिन लगभग 5 से 10 हजार के आसपास राम मंदिरों को तैयार किया जाता है. साथ ही उनकी पैकिंग की जाती है.

नमन बताते हैं कि इन राम मंदिरों को तैयार करने के लिए एक दर्जन से ज्यादा कारीगर काम कर रहे हैं. रोजाना बल्क में उनका आर्डर मिल रहा है. इन छोटे से राम मंदिरों की डिमांड इस कदर है कि ऑर्डर भी पूरा नहीं हो पा रहा है

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *