Ayodhya Ram Mandir: रामभक्‍तों को दर्शन कराने का प्‍लान तैयार, 600 स्‍पेशल बसें चलेंगी

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामभक्‍त श्रद्वालुओं को रामदर्शन के लिए रोडवेज की 600 स्पेशल बसें छह मार्गों पर चलाई जाएंगी। बसों के संचालन के लिए तीन स्थान निर्धारित है जहां से बसें श्रद्वालुओं को बैठाकर गंतव्य के लिए रवाना होंगी। बसों के संचालन के रोडवेज की विशेष टीम गठित की गई है। यह टीम यात्रियों की सुविधा के लिए 24 घंटे चिन्हित स्थलों से यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। हालांकि अभी अयोध्या धाम में भीड़ अधिक होने से बसों के संचालन पर ब्रेक रहेगा, लेकिन बुधवार को भीड़ की स्थिति नियंत्रण में होने पर बसें चलाने की संभावना है।

अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद से दर्शन के लिए श्रद्वालुओं की आमदरफ्त शुरू हो गई है। श्रद्वालुओं के आवागमन के लिए परिवहन निगम मुख्यालय के दिशा- निर्देशन में अयोध्या के क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन ने स्पेशल बसों के संचालन का खाका तैयार कर लिया है। बसों का संचालन सुनिश्चित कराने के लिए रोडवेज के अफसरों को भी तैनात कर दिया गया है। मालूम हो कि अभी तक अयोध्या होकर विभिन्न डिपो की 933 रोडवेज बसों को संचालन होता था। ये बसें पूर्ववत की तरह संचालित होती रहेंगी। इन बसों के अलावा 600 स्पेशल बसें चलाई जाएंगी।

फिलहाल अभी अयोध्या में श्रद्वालुओं की भीड़ अधिक होने की वजह से बसों को सवारी लेकर जिले की सीमा से अंदर आने पर प्रतिबंधित किया गया है, लेकिन बिना सवारी की बसों को अंदर आने दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि स्पेशल बसों को हाइवे स्थित साकेत पुल, अयोध्या डिपो बस स्टेशन व नाका चौराहा से संचालित किया जाएगा। ये बसें बस्ती- गोरखपुर, बाराबंकी- लखनऊ, अकबरपुर- आजमगढ़- वाराणसी, गोण्डा- बहराइच, सुल्तानपुर- प्रयागराज- वाराणसी एवं रायबरेली मार्ग पर चलाई जाएंगी। बसों के संचालन के लिए लगीाग 30 रोडवेज के अफसरों को विशेष टीम में शामिल किया गया है।

रेलवे स्टेशनों से परिवहन सुविधा के लिए अफसर तैनात
रामलला दर्शन के लिए आने वाले श्रद्वालुओं को परिवहन सुविधा सुनिश्चित कराने के लिए पांच रेलवे स्टेशनों पर पांच सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर अयोध्या के एआरएम आदित्य प्रकाश, कटरा रेलवे स्टेशन पर एआरएम गोण्डा कपिलदेव, अयोध्या धाम जंक्शन पर एआरएम निचलौल सर्वजीत वर्मा, दर्शननगर रेलवे स्टेशन पर एआरएम जौनपुर रमेश चंद्र व सलारपुर रेलवे स्टेशन पर एआरएम अवध डिपो सत्य नरायन चौधरी को जिम्मा सौंपा गया है।

अयोध्या-अंबेडकर नगर मार्ग बंद होने से जहां-तहां फंसे रहे लोग
गोसाईगंज में भारी संख्या में दर्शनार्थियों और आगंतुकों की भीड़ अयोध्या में पहुंच जाने के कारण प्रशासन ने अंबेडकर नगर की तरफ से अयोध्या आने वाले सभी वाहनों पर अचानक मंगलवार की दोपहर प्रतिबंध लगा दिया । जिससे ज्यादातर लोग रास्ते में फंसे रहे और अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सके । सबसे अधिक समस्या पड़ोसी जनपद अंबेडकर नगर से लगी हुई सीमा पर स्थित गोसाईगंज व आसपास के बाजार वासियों को हुई।

भीड़ को देखते हुए 25 से चलेगी मेमू ट्रेन
अयोध्या। रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए 25 तारीख से मेमू ट्रेनों के आवागमन को सुनिश्चित किया है । जिसमे अयोध्या कैंट से लखनऊ आने और जाने के लिए स्पेशल ट्रेन, प्रयागराज संगम से अयोध्या कैंट जंक्शन तक और मनकापुर से अयोध्या तक कुल तीन जोड़ी ट्रेनें का समय निर्धारित किया गया है।

क्‍या बोले अधिकारी
अयोध्‍या के आरएस विमल राजन ने कहा कि स्पेशल बसों के संचालन के लिए स्पेशल टीम गठित की गई है। अभी अयोध्या में भीड़ अधिक है। इसलिए मंगलवार को बसें नहीं चलाई ज सकीं। बुधवार को स्थिति नियंतत्रित होने पर बसों का संचालन सुनिश्चित किया जाएगा।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *