Ayodhya Ram Mandir: अहमदाबाद में शाह-ए-आलम दरगाह ने 101 दीपक जलाकर राम मंदिर अभिषेक का मनाया जश्न

राम भक्तों को वर्षों से जिस पल का इंतजार था वो पल आखिर आ ही गया। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही हर भारतीय को वो पल जीने का मौका मिला जिसका प्रत्येक भारतीय काफी लंबे समय से इंतजार कर रहा था।

प्रधानमंत्री मोदी ने सभी धार्मिक अनुष्ठानों को पूरा करते हुए प्राण प्रतिष्ठा के कार्य को पूरा किया। इस बीच, अहमदाबाद में शाह-ए-आलम दरगाह ने दरगाह पर 101 मिट्टी के दीपक जलाकर राम मंदिर अभिषेक का जश्न मनाया।

राम लला की इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का गवाह देश और दुनिया के करोड़ों लोग बने हैं। शास्त्रों के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद मूर्ति में भगवान श्री राम अवतरित हो गए हैं। गर्भ गृह में पीएम मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद थे।

पूजा बेदी से उठने के बाद पीएम मोदी ने राम लला के चरणकमलों में कमल पुष्प अर्पित किए और दोनों हाथों से कई बार उनके पैर छुए। वैदिक मंत्रों, शंखनाद और शहनाई के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने राम लला की आरती उतारी। इसके बाद भी राम लला की शास्त्र सम्मत एवं विधिवत पूजा-पाठ हुआ।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *