Ayodhya Ram Mandir: राममय हुआ पूरा देश! शहर से लेकर गांव तक बांटे जा रहे निमंत्रण, बच्चे… बूढ़े… महिला सबमें घर-घर अक्षत वितरण को लेकर उत्साह
अयोध्या स्थित राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. राम नगरी सहित पूरा देश राममय हो गया है. 22 जनवरी 2024 को रामलला अयोध्या के नए मंदिर में विराजमान होंगे.
सविता बताती हैं कि जब बच्चों के स्कूल खुले होते हैं तो सुबह 5 बजे से जो दौड़ शुरू होती है घर के काम निपटाते-निपटाते बच्चे फिर वापस स्कूल से घर आ जाते हैं. ऐसे में राम मंदिर के काम में लगाना बहुत मुश्किल हो रहा था लेकिन अब जब तक बच्चों के स्कूल की छुट्टी है, तब तक कोई टेंशन नहीं. हम लोग सुबह नाश्ता करके निकल आते हैं और फिर बच्चों के साथ ही 2-3 घंटे लोगों को निमंत्रण बांटते हैं. फिर घर जाते हैं और लंच करते हैं. शाम को फिर 2-3 घंटे के लिए बच्चों को लेकर टोली के साथ निमंत्रण बांटने के लिए निकल पड़ते हैं.
बच्चे बोले- खेल से ज्यादा निमंत्रण बांटने में आ रहा मजा
वैसे तो ये टोली महिलाओं की है. ये टोली अब तक 3 हजार से ज्यादा घरों में निमंत्रण और अक्षत बांट चुकी है. इस टोली को लीड करने वाली नोएडा बीजेपी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष डिंपल बताती हैं कि पहले महिलाओं की संख्या इतनी ज्यादा नहीं होती थी. शाम को भले ही महिलाएं हिस्सा लेती थीं लेकिन सुबह इनकी संख्या बेहद कम होती थी. जब से स्कूल की छुट्टियां हुई है महिलाओं की संख्या बढ़ गई है.