Ayodhya Ram Mandir: रात में कुछ ऐसा दिखता है भव्य राम मंदिर, नजारा देख गदगद हो जाएगा मन
राम मंदिर भव्य और दर्शनीय है। दुनियाभर के लोग इसे निहारने के लिए व्याकुल हैं। सभी राम भक्तों को इतंजार है उस दिन का जब वो आसानी से प्रभु के दर्शन कर सकेंगे। हालांकि, 22 जनवरी को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां अंतिम दौर में हैं।
गर्भगृह से लेकर भूतल तक सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। इसी बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट क्षेत्र ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें मंदिर बेहद अलौकिक नजर आ रहा है। इसकी भव्यता और सुंदरता मनमोह लेने वाली है।
वीडियो में मंदिर बेहद सुंदर और भव्यता को प्रमाणित कर रहा है। मंदिर के अंदर का दृश्य मनमोहक हैं। ऐसा लगता है कि मंदिर भक्तों की कल्पना के अनुसार, दिव्य और भव्य होगा। मंदिर के परकोटे और खंभो पर किए चित्रण आपका मन मोह लेंगे। खंभों में देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाई गई हैं, जिसकी संख्या 6 हजार से अधिक होगी।
अयोध्या स्थित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले 16 जनवरी को पूजन का कार्य शुरू हो जाएगा। पहली पूजा कर्म कुटी से प्रारंभ होगी और 22 जनवरी को राम लला मंदिर में विराजमान होंगे। ट्रस्ट ने ‘एक्स’ पर लिखा है कि प्रभु श्री रामलला सरकार का पवित्र गर्भगृह दुनिया भर के लाखों राम भक्तों के स्वागत के लिए अपनी पूरी भव्यता के साथ तैयार है।