|

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में फिर शुरु हुई VIP पास की व्यवस्था, जानिए अब किस समय होंगे दर्शन

Ayodhya Ram Mandir: श्रीराम जन्मोत्सव के बाद राम मंदिर पूर्व व्यवस्था के अंतर्गत संचालित किया जाएगा. कल से भगवान राम लला के दर्शन की पूर्व संचालित व्यवस्था लागू हो जाएगी. जिसमें सुगम दर्शन पास आरती पास और वीआईपी दर्शन की व्यवस्था राम भक्तों के लिए उपलब्ध रहेगी.

उसके साथ ही राम लला का दर्शन अब पूर्व समय अवधि के अनुसार ही किया जाएगा. इसमें सुबह 6:30 बजे भगवान का दरबार मंगला आरती के बाद राम भक्तों के लिए खोला जाएगा. दोपहर 12:00 बजे भोग के पश्चात 1 घंटे राम लला के विश्राम के लिए मंदिर बंद किया जाएगा.

दोपहर 1:00 बजे से रात 9:30 बजे तक भगवान का अनवरत दर्शन चलेगा. रात्रि को 10:00 बजे से आरती के पश्चात रामलला का पट बंद हो जाएगा. भगवान राम लला के जन्मोत्सव के मौके पर रामलला के दर्शन अवधि को लेकर कई बदलाव किए गए थे. जिसमें प्रमुख रूप से राम लला के दर्शन अवधि को काफी बढ़ा दिया गया था. जिसमें दर्शन सुबह 3:00 बजे से ही रामलला का शुरू कर दिया गया था. इसके साथ ही भगवान की सभी आरती और सुगम दर्शन पास को निरस्त कर दिया गया था.

पूर्ण व्यवस्था को किया गया लागू
दरअसल राम मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन को यह अंदेशा था कि रामलला के जन्मोत्सव के मौके पर प्राण प्रतिष्ठा के तर्ज में देश और दुनिया के राम भक्त पहुंचेंगे. जिसकी तैयारी को मद्दे नजर श्रद्धालुओं के वीआईपी दर्शन को लेकर कुछ बदलाव किए गए थे. जिसमें रामलला के दर्शन अवधि को लेकर भोर 3:00 बजे से ही राम लला के पट राम भक्तों के लिए खोले गए थे. इसके अलावा सभी तरह के सुगम दर्शन पास आरती पास और वीआईपी दर्शन को पूर्ण रूप से 15 अप्रैल से निरस्त कर दिया गया था. एक बार फिर पूर्ण व्यवस्था को लागू कर दिया गया है.

अब भगवान राम लला का दर्शन राम भक्त कर सकेंगे. सुबह 6:30 बजे रामलला का दर्शन भक्तों के लिए खुलेगा .तो रात्रि 9:30 बजे तक राम भक्त रामलला का दर्शन कर सकेंगे. इतना ही नहीं सभी तरह के वीआईपी पास भी अब पुनः व्यवस्था के अंतर्गत लागू रहेंगे. भगवान राम लला की आरती के पास भी ऑफलाइन और ऑनलाइन राम भक्तों के लिए उपलब्ध रहेंगे. इसके साथ ही सुगम दर्शन पास भी उपलब्ध कराया जाएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *