Ayodhya Weather: अब भगवान राम की नगरी अयोध्या का मौसम भी जान सकेगी पूरी दुनिया, जानिए कैसा रहेगा 22 जनवरी का दिन

भगवान राम की नगरी अयोध्या जाने से पूर्व अब देश-दुनिया के लोग वहां के मौसम का हाल भी जान सकेंगे। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अयोध्या में इस बाबत पूरा नेटवर्क बिछाने और उसे चालू करने के बाद बुधवार को इसे अपने राष्ट्रीय पोर्टल का हिस्सा भी बना लिया।

जानकारी के मुताबिक आईएमडी ने अयोध्या में मौसम विभाग का नेटवर्क बिछाने का काम तीन से चार महीने पहले शुरू किया था। इसके तहत जहां महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मौसम विभाग का बाकायदा कार्यालय प्रारंभ हो गया है वहीं अयोध्या में आटोमैटिक वेदर स्टेशन (एडब्ल्यूएस) भी लगा दिया गया है।

मौसम विभाग लखनऊ के वरिष्ठ विज्ञानी दानिश ने बताया कि अयोध्या एयरपोर्ट पर करंट वेदर स्टेशन व दृश्यता मापक यंत्र लगाया गया है। इनके जरिए वहां के करंट मौसम, हवा की दिशा, तापमान, बादल, वर्षा और दृश्यता… सभी की जानकारी मिल सकेगी। एयरपोर्ट के साथ ही इस सबकी शुरुआत भी हो गई है।

मिलेगा अगले पांच दिन का मौसम पूर्वानुमान

बकौल दानिश, अयोध्या शहर के सामान्य मौसम का पूर्वानुमान जारी करने के लिए अलग से एडब्ल्यूएस लगाया गया है। पिछले सप्ताह से अयोध्या के लिए अगले पांच दिन का मौसम पूर्वानुमान भी जारी किया जाना शुरू कर दिया हैं

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *