Ayushman Yojna: जानें किन लोगों का बनता है आयुष्मान कार्ड, मिलते हैं पूरे 5 लाख रुपए, जानें पूरी डिटेल

आज भी ऐसे लोगों की संख्या काफी है, जो अपनी बेसिक जरूरतें तक पूरा नहीं कर पाते हैं। इनमें खानपान, रहना, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं आदि शामिल हैं। ऐसे में ये लोग सरकारी योजनाओं पर काफी हद तक निर्भर होते हैं। बात अगर स्वास्थ्य की करें, तो हर जरूरतमंद और गरीब वर्ग तक ये सुविधा पहुंचे।

इसके लिए केंद्र सरकार आयुष्मान भारत योजना को चला रही है, जिसके अंतर्गत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं। इसके बाद कार्डधारक अपने आयुष्मान कार्ड के जरिए सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना मुफ्त में 5 लाख रुपये तक का इलाज करवा सकता है।

ऐसे में अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि क्या आपका ये आयुष्मान कार्ड बन पाएगा या नहीं? तो इसके लिए आपको अपनी पात्रता चेक करनी होगी। तो चलिए जानते हैं ये आप कैसे चेक कर सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…

आयुष्मान योजना के अंतर्गत आपका आयुष्मान कार्ड बन पाएगा या नही, ये चेक करने से पहले ये जान लें कि आयुष्मान भारत योजना का नाम अब बदलकर ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना’ हो चुका है।

ऐसा इसलिए क्योंकि अब इसमें केंद्र के साथ कई राज्य सरकारें भी जुड़े रही हैं। वहीं, अब इस योजना का लाभ ट्रांसजेंडर समाज को भी मिल रहा है।
विज्ञापन

ऐसे जान सकते हैं आपका आयुष्मान कार्ड बनेगा या नहीं:-

स्टेप 1

आप भी अगर ये जानना चाहते हैं कि आपका आयुष्मान कार्ड बन पाएगा या नहीं यानी आप पात्र हैं या नहीं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर जाना होगा.

जहां पर आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर भरना है

स्टेप 2 

मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर दिए हुए कैप्चा कोड को भी दर्ज कर दें

फिर नजर आ रहे गेट ओटीपी वाले विकल्प पर क्लिक करें

ऐसा करते ही आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया होगा

स्टेप 3

फिर इस ओटीपी को यहां दर्ज करें

अब आपको अपना प्रांत और जिला चुनना है

इसके बाद आपको आवेदक का और उसके पिता के नाम जैसी कई अन्य जानकारियां भरनी हैं

ऐसा करते ही आपको ये पता चल जाएगा कि आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं या नहीं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *