B-Tech पास युवक बना चोर, दोस्तों के साथ बनाई गैंग, जिसे कोई नहीं चुराता, वो चीज चुराते थे
हरियाणा के सोनीपत की गन्नौर थाना पुलिस ने किसान के खेतों से धान चोर गिरोह के मुख्य सरगना सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी अजय और सन्नी गांव शेखपुरा के रहने वाले हैं. तीसरा आरोपी हितेश दिल्ली के बवाना का रहने वाला है, पुलिस तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लगी, ताकि अन्य वारदातों का खुलासा हो सके.
जानकारी के अनुसार, अजय ने बीटेक तक की पढ़ाई की है और दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करता था और सन्नी अजय का दोस्त है. सन्नी ने भी बीए तक की पढ़ाई की है. जब इन दोनों दोस्तों के शौक पूरे नहीं हुई तो इन्होंने अपने शौक पूरे करने के लिए एक चोर की गिरोह बना लिया. इसमें दिल्ली के बवाना के रहने वाले हितेश को भी शामिल कर लिया. वह दिल्ली में टेंपो चालक का काम करता था. दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में इन तीनों ने किसानों के खेतों को निशाना बनाया और वहां से धान चोरी कर फरार हो जाते थे. गन्नौर थाना पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ है कि इन तीनों ने नरेला में दो और गन्नौर थाना क्षेत्र में नौ धान चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल, पुलिस तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लगी ताकि अन्य वारदातों का खुलासा हो सके.
गन्नौर थाना प्रभारी देशराज ने बताया कि धान चोरी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. अजय और सन्नी शेखपुरा के रहने वाले हैं और हितेश दिल्ली के बवाना से है. अजय और सन्नी दोनों दोस्त हैं और उनके शौक पूरे नहीं हुई तो इन्होंने धान चोरी गिरोह बना लिया. अजय बीटेक और सनी बीए पास है. आरोपियों ने नरेला में दो और गन्नौर थाना क्षेत्र में 9 चोरी की वारदातों अंजाम दिया है.