Babar Azam Fail: बाबर आजम ने तोड़ी खराब बल्लेबाजी की सारी हदें, लगातार 16वीं बार हुए फेल, 2 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी ने सिखाया सबक
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज पाकिस्तान के लिए कतई अच्छी नहीं रही है और बाबर आजम के लिए तो ये और ज्यादा खराब रही. रावलपिंडी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भी बाबर का बल्ला नहीं चला और पहली पारी में नाकामी के बाद अब बाबर दूसरी पारी में भी महज 11 रन बनाकर आउट हो गए. बड़ी बात ये है कि बाबर आजम का विकेट बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने चटकाया जो अभी महज तीसरा टेस्ट मैच ही खेल रहे हैं. बाबर आजम के इस तरह फेल होने के बाद अब उनपर सवाल खड़े हो रहे हैं.
16वीं बार फेल हुए बाबर
बाबर आजम पर सवाल उठना लाजमी भी है क्योंकि ये खिलाड़ी पिछली 16 टेस्ट पारियों से लगातार फेल हो रहा है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि बाबर आजम ने पिछली 16 टेस्ट पारियों से एक अर्धशतक तक नहीं लगाया है. पिछली 16 टेस्ट पारियों में उनका बल्लेबाजी औसत महज 20.68 है. उनके बल्ले से महज 331 रन निकले हैं और इसमें बेस्ट स्कोर 41 है. (खबर अपडेट हो रही है)