बाबर आजम ने विराट कोहली को छोड़ा काफी पीछे, जल्दी तोड़ देंगे रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, टी20 में जोरदार वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बैटर विराट कोहली का बल्ला पिछले कुछ महीनों से जमकर चल रहा है. शतकों का सूखा झेलने के बाद उन्होंने लगातार तीनों ही फॉर्मेट में सेंचुरी ठोक डाली. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम की तुलना टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली के अक्सर की जाती है. यह पाक बल्लेबाज जब भी खेलने उतरता है तो सामने भारतीय दिग्गज का ही रिकॉर्ड होता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने टीम इंडिया के बैटर विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड तोड़ डाला है. न्यूजीलैंड का दौरा कर रही पाकिस्तान की टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में खेलने उतरी. टीम को भले ही मेजबान से हाथों करारी हार मिली लेकिन इस मुकाबले में बाबर आजम ने खास उपलब्धि हासिल की. उन्होंने विदेश में रन बनाने के मामले में विराट कोहली को टी20 इंटरनेशनल में काफी पीछे छोड़ दिया. अब रोहित शर्मा के रनों के करीब पहुंच चुके हैं.

बाबर आजम की फिफ्टी बेकार

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में 227 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 18वें ओवर में 180 रन पर ही सिमट गई. इस मुकाबले में बाबर आजम ने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन यह टीम के लिए काफी नहीं हुआ. 35 बॉल पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से उन्होंने 57 रन की पारी खेली और टीम लिए हाफ सेंचुरी जमाने वाले अकेले बैटर रहे ।

बाबर आजम ने छोड़ा विराट को काफी पीछे

विदेशी धरती पर टी20 इंटरनेशनल में रन बनाने के मामले में बाबर आजम ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. 41 पारियों में बाबर के नाम कुल 1516 रन हो गए हैं जबकि विराट को महज 1309 रन ही हैं. शुक्रवार को खेली पारी की बदौलत अब वह रोहित शर्मा के 1529 रन के करीब पहुंच चुके हैं. अभी 4 मैच बाबर को और खेलना है जबकि भारतीय कप्तान विदेश में अगले 6 महीने कोई टी20 मुकाबला नहीं खेलेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *