‘बेबी रबाडा’ ने रचा इतिहास, गुच्छों में विकेट चटकाकर मचाई तबाही, कोहली को आउट करने का देख रहा सपना

उथ अफ्रीका के उभरते हुए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका की चर्चा इनदिनों में जोरों पर है. मफाका वर्तमान में आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की ओर से खेल रहे हैं. उनकी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई है. इसमें मफाका का बहुत योगदान रहा है जिन्होंने 3 मैचों में 5-5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. लोग इस गेंदबाज की तुलना मफाका के हमवतन तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा से कर रहे हैं जिनकी स्पीड और सटीक यॉर्कर की दुनिया दीवानी है. मफाका अंडर19 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. उनका सपना अब विराट कोहली को आउट करना है.

क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) की कद काठी काफी हद तक कैगिसो रबाडा से मिलती जुलती है. हालांकि वह रबाडा जितने लंबे नहीं हैं लेकिन इतनी कम उम्र में उन्होंने जिस तरह से अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के दिलों में खौफ पैदा किया है उससे साफ पता चलता है कि आने वाले दिनों में वह साउथ अफ्रीका की ओर से कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) की तरह सफल हो सकते हैं. मफाका की काबिलियत को देखकर लगता है कि वह जल्द ही साउथ अफ्रीका की नेशनल टीम में शामिल हो सकते हैं. मौजूदा अंडर 19 विश्व कप मफाका 5 मैचों में 18 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में टॉप पर हैं. उन्होंने इस दौरान 3 बार पांच पांच विकेट लेकर इतिहास कायम किया है. वह अंडर 19 विश्व कप (U19 World Cup) में यह कारनामा करने वाले इकलौते गेंदबाज हैं.

मफाका ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में यूं हासिल किए 3 बार 5 विकेट हॉल

17 साल के क्वेना मफाका ने 19 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में 38 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. इसके बाद 31 जनवरी को जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 10 ओवर में 34 रन देकर 5 शिकार किए. इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम 102 रन पर ढेर हो गई थी. साउथ अफ्रीका ने 103 रन का लक्ष्य 1 विकेट के नुकसान पर 13.3 ओवर में हासिल कर लिया था. श्रीलंका के खिलाफ मैच में उन्होंने 21 रन देकर 6 विकेट निकाले. रबाडा से तुलना पर मफाका बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि रबाडा जैसे गेंदबाजा से उनकी तुलना किया जाना वाकई बेहद खास है.

क्वेना मफाका की फैमिली खेल से जुड़ी हुई है

क्वेना मफाका का कहना है कि यदि उन्हें नेशनल टीम में जगह मिलता है तो वह भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट चटकाना चाहेंगे. मफाका ने हाल में कहा था कि यदि कोहली टेस्ट मैच खेल रहे होंगे तब मैं उनका विकेट हासिल करना चाहूंगा. मफाका के आइडल डेल स्टेन हैं. साउथ अफ्रीका का यह युवा गेंदबाज हॉकी, फुटबॉल से लेकर रग्बी भी खेल चुका है. उनके माता पिता एथलीट रहे हैं. उन्होंने अपनी आक्रामक इनस्विंग यॉर्कर और तेज बाउंस से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उनके पिता मबोए मफाका एक फुटबॉलर थे जबकि मां रायसिबे एथलेटिक्स में नाम कमा चुकी हैं वहीं भाई टेटेलो लेफ्ट हैंड स्पिन गेंदबाज है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *