हरियाणा के कुंवारे और विधुरों को मिल रहा सम्मान भत्ता का लाभ, जींद और हिसार में सबसे ज्यादा

हरियाणा के कुंवारे और विधुरों को मिल रहा सम्मान भत्ता का लाभ, जींद और हिसार में सबसे ज्यादा

हरियाणा के कुंवारे और विधुर भी सम्मान भत्ता लेने लगे हैं. दरअसल, समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) ने 10,787 कुंवारों और विधुरों के लिए पेंशन बनाई है. इनकी संख्या जींद और हिसार में सबसे ज्यादा है. अगर कुंवारों और विधुरों की बात करें तो इनकी संख्या जींद और हिसार में सबसे ज्यादा है. यह मामला राज्य में लिंगानुपात से भी जुड़ा है.

बता दें कि कन्या भ्रूण हत्या की घटनाओं के कारण राज्य में कई लोग कुंवारे रह जाते हैं, ऐसे लोग बिना शादी के अकेले रहते हैं. बचपन और जवानी तो बीत जाती है लेकिन अधेड़ उम्र और बुढ़ापे के बाद ऐसे लोगों को सहारे की जरूरत पड़ती है.

इस वजह से बनाई जा रही पेंशन
ऐसी स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने कुंवारे और विधुर लोगों के लिए पेंशन व्यवस्था भी शुरू की है. उस समय उनकी क्षमता कमजोर हो जाती है. इस स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने कुंवारे और विधुर लोगों के लिए पेंशन व्यवस्था भी शुरू की है. जिसका लाभ अब लोगों को मिल रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *