HDFC बैंक का बुरा हाल… 6 दिन में साफ हुए 100000 करोड़ रुपये से ज्यादा, LIC का दिखा जलवा

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के लिए बीता सप्ताह खासा उथल-पुथल वाला रहा है. इस अवधि में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाले सेंसेक्स (BSE Sensex) में 1144.8 अंक या 1.57 फीसदी की गिरावट आई. इसके साथ ही बीएसई की टॉप-10 कंपनियों में से पांच की मार्केट वैल्यू घटी है.

इन कंपनियों के कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन में 1,67,936.21 करोड़ रुपये की कमी आई. सबसे ज्यादा नुकसान एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के निवेशकों को हुआ है. वहीं गिरावट के बीच भी LIC के निवेशकों ने ताबड़तोड़ कमाई की.

HDFC Bank का शेयर 12% टूटा 

पीटीआई के मुताबिक, पिछले सप्ताह देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैक HDFC Bank के शेयर खूब सुर्खियों में रहे. बैंक के शेयरों में एक-दो नहीं बल्कि लगातार तीन दिन गिरावट की सुनामी देखने को मिली और इस अवधि में ये बैंकिंग स्टॉक 12 फीसदी तक टूट गया. बैंक के शेयरों में पैसे लगाने वाले निवेशकों को इस दौरान बड़ा घाटा उठाना पड़ा. दरअसल, शेयर टूटने की वजह से एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन कम होकर 11,22,662.76 करोड़ रुपये रह गया. इस हिसाब से देखें तो बैंक के निवेशकों के 1,22,163.07 करोड़ रुपये स्वाहा हो गए.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *