बजाज ऑटो जल्द लॉन्च करेगी CNG मोटरसाइकिल
बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Bajaj Auto ने पहली CNG मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी की है। कंपनी के पास CNG थ्री-व्हीलर बनाने की विशेषज्ञता है और इसका इस्तेमाल इस मोटरसाइकिल में किया जा सकता है। यह 110-125 cc के बीच की हो सकती है। इससे पहले कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के कुछ फीचर्स की जानकारी दी थी।
बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर, Rajiv Bajaj ने बताया कि CNG मोटरसाइकिल को जून में लॉन्च किया जाएगा। इसे Bajaj Bruzer कहा जाएगा। इससे CO2 इमिशन में लगभग 50 प्रतिशत की कमी होगी। इस मोटरसाइकिल को चलाने की कॉस्ट भी किफायती होगी। यह पेट्रोल और CNG दोनों पर चलाई जा सकेगी। हालांकि, इसका प्राइस पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकिल्स से अधिक हो सकता है। इसका कारण इसकी मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट अधिक होना है। बजाज ऑटो की Pulsar मोटरसाइकिल की सेल्स जल्द 20 लाख यूनिट्स को पार कर सकती है। कंपनी के लिए यह सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल्स में शामिल है। इसे 2001 में लॉन्च किया गया था।
इस वर्ष बजाज ऑटो 400 cc वाली सिंगल सिलेंडर Pulsar भी पेश कर सकती है। कंपनी के चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पिछले वर्ष कंपनी ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया था। इसमें नए फीचर्स दिए गए हैं। इसकी रेंज भी बढ़ाई गई है। कंपनी का कहना है कि उसने प्रोडक्शन में बढ़ोतरी के लिए सप्लाई चेन में भी सुधार किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसे तीन नए कलर्स, Matte Coarse Grey, Matte Caribbean Blue और Satin Black में खरीदा जा सकता है।