Bajaj Chetak Blue 3202: बजाज ने लॉन्च किया सस्ता Electric Scooter, फुल चार्ज में दौड़ेगा 137 किलोमीटर

Bajaj Chetak Blue 3202 Electric Scooter: बजाज एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जिसका नाम Chetak Blue 3202 है. लेटेस्ट स्कूटर ने Urbane वेरिएंट की जगह ली है, क्योंकि अर्बन का नाम ब्लू 3202 हो गया है. इसमें आपको नए सेल्स की पावर और पहले के मुकाबले बढ़ी हुई रेंज का फायदा मिलेगा. हालांकि, बैटरी की कैपेसिटी में कोई बदलाव नहीं हुआ है. अगर आप नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो बजाज के चेतक ब्लू 3202 पर गौर कर सकते हैं. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपये है. यह पहले के मुकाबले 8,000 रुपये सस्ता हो गया है.
नया चेतक ब्लू 3202 इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रुकलिन ब्लैक, साइबर व्हाइट, इंडिगो मेटैलिक और मैट कोर्स ग्रे समेत चार कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. बजाज चेतक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2,000 रुपये टोकन अमाउंट देकर में बुक कर सकते हैं. आइए इसकी बैटरी और रेंज के बारे में जानते हैं.
Bajaj Chetak Blue 3202: बैटरी और रेंज
चेतक ब्लू 3202 वेरिएंट में प्रीमियम वेरिएंट की तरह ही 3.2 kWh बैटरी पैक की पावर मिलती है. एक बार फुल चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 137 किलोमीटर दौड़ सकता है. ब्लू 3202 वेरिएंट में शामिल नए बैटरी सेल की वजह से आपको पहले से बेहतर रेंज का फायदा मिलता है. इसकी टॉप स्पीड 73 किलोमीटर प्रति घंटा है.
Bajaj Chetak Blue 3202: फीचर्स
चेतक के बाकी वेरिएंट की तरह यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भी अलग से पैसे देकर टेकपैक पैकेज के साथ खरीदा जा सकता है. इसमें हिल-होल्ड असिस्टेंस, रोल-ओवर डिटेक्शन और अलग से राइडिंग मोड- स्पोर्ट और क्रॉल जैसे ऑप्शन फीचर्स शामिल हैं.
इस वेरिएंट में पेश किए जाने वाले दूसरे फीचर्स में एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और ओवर-द-एयर अपडेट के साथ बजाज ऐप के जरिए इंटिग्रेटेड कनेक्टिविटी ऑप्शन शामिल हैं.
Bajaj Chetak Blue 3202: कीमत
बेंगलुरु में 137 किलोमीटर रेंज वाले चेतक ब्लू 3202 इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपये है. दिलचस्प बात यह है कि चेतक प्रीमियम की एक्स-शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये है और यह फुल चार्ज पर 126 किलोमीटर की रेंज देता है. चेतक ब्लू 3202 का मुकाबला Ather Rizta, Ola S1 Air, TVS iQube S और Hero Vida V1 जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *