Bajaj CNG Bike: बस 1 दिन और, दुनिया की पहली CNG Bike करेगी रनिंग कॉस्ट को 50% कम!
जो आजतक नहीं हुआ वो अब होने वाला है, दुनिया की किसी भी कंपनी ने अब तक सीएनजी से दौड़ने वाली बाइक लॉन्च नहीं की है लेकिन Bajaj Auto ने पहली ऐसी बाइक तैयार कर ली है जो पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी से भी दौड़ेगी. कंपनी कल यानी 5 जुलाई को भारत में अपनी पहली सीएनजी बाइक (Bajaj CNG Bike) को लॉन्च करने वाली है.
ऑफिशियल लॉन्च से पहले कंपनी ने एक नया टीजर जारी किया है और इस नए टीजर के जरिए बाइक से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ गई हैं. Bajaj CNG Motorcycle में ग्राहकों को एक ऐसा स्विच मिलेगा जिससे वह पेट्रोल और सीएनजी के बीच आसानी से स्विच कर पाएंगे.
The moment you’ve been waiting for is almost here! Get ready to witness the Worlds First CNG Motorcycle by Bajaj Auto! Launching on 5th July 2024!
Stay Tuned and Register Now for the Live Stream:
#WorldsFirstCNGBike #GameChanger #BajajAuto pic.twitter.com/Yhqp2mZbzZ
— FirstCNGBike (@FirstCNGBike) July 4, 2024
बजाज ऑटो ने फिलहाल सीएनजी बाइक से जुड़ी कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है, जैसे कि इस बाइक का नाम क्या होगा और इस बाइक को कितने सीसी इंजन के साथ उतारा जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक को 100 सीसी से 125 सीसी तक के सेगमेंट में उतारा जा सकता है.
डिजाइन की बात करें तो बाइक में फ्लैट सीट के अलावा सर्कुलर एलईडी हेडलैंप मिलेगा. फिलहाल इस बाइक की अब तक कोई भी तस्वीर या वीडियो सामने नहीं आई जिससे कि ये बताया जा सके कि आखिर कंपनी ने सीएनजी सिलेंडर को कहां प्लेस किया है?
Bajaj CNG Bike Mileage: कितनी होगी माइलेज?
बजाज ऑटो की पहली सीएनजी बाइक के साथ आपको एक किलोग्राम सीएनजी में कितने किलोमीटर की माइलेज मिलेगी, इस बात का खुलासा तो लॉन्च इवेंट के दौरान ही होगा लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये बाइक सेम कैटेगरी में आने वाली अन्य बाइक्स की तुलना में रनिंग कॉस्ट को 50 फीसदी तक कम कर देगी.
लॉन्च होने के बाद बजाज की इस बाइक की टक्कर में कोई भी नहीं होगा. फिर भी ये बाइक इतनी खास होगी कि TVS, Hero और Honda जैसी कंपनियों की बाइक्स को कांटे की टक्कर देगी.