Bajaj Freedom 125: अब दिल्ली में भी मिलने लगी बजाज की CNG बाइक
दुनिया की सबसे पहली सीएनजी बाइक Bajaj Freedom 125 है. अब ये मोटरसाइकल ऑफिशियल तौर पर दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी खरीद के लिए उपलब्ध हो गई है. इसे 5 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था. वहीं इसकी डिलीवरी 16 जुलाई को शुरू हुई, जो पुणे के लिए थी. बजाज ऑटो के मुताबिक CNG बाइक लॉन्च होने एक हफ्ते के अंदर इसके लिए 30 हजार से ज्यादा इंक्वायरी आईं.
Bajaj Freedom 125 की शुरुआती कीमत 95,000 रुपये है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.10 लाख रुपये है. ये कीमत एक्स-शोरूम के हिसाब से है. इसे तीन वेरिएंट ऑप्शन्स- NG04 Drum, NG04 Disc LED और NG04 Drum LED में खरीदा जा सकता है.
Bajaj Freedom 125 का माइलेज और स्पेसिफिकेशन
बजाज की सीएनजी मोटरसाइकल में 125 सीसी का एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 8000rpm पर 9.4bhp की पावर और 5000rpm पर 9.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसमें 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 2 लीटर का CNG टैंक दिया गया है. यानी कुल 4 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी है.
Introducing Bajaj Freedom : The World’s First CNG Motorcycle!
Revolutionize your ride with 50% savings and unmatched comfort. It’s time to Ride the Change.#BajajFreedom #CNGMotorcycle #Innovation #Sustainability #RideTheChange pic.twitter.com/paI83nD19r
— Bajaj Auto Ltd (@_bajaj_auto_ltd) July 25, 2024
सीएनजी मोड में ये बाइक 200 किलोमीटर और पेट्रोल मोड में 130 किलोमीटर चल सकती है. यानी फुल टैंक में ये 330 किलोमीटर तक दौड़ाई जा सकती है. कुलमिलाकर ये 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. ये मोटरसाइकल थ्रोटल कंट्रोल के साथ आती है. CNG मोड में इसकी टॉप स्पीड 90.5 किलोमीटर प्रति घंटे और पेट्रोल मोड में इसकी टॉप स्पीड 93.4 किलोमीटर प्रति घंटे की है.
Bajaj Freedom 125 के फीचर्स
बजाज की इस मोटरसाइकल को ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है, जो फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स और मोनो-शॉक रियर सस्पेंशन के साथ आता है. इसमें आगे की तरफ 240mm के डिस्क ब्रेक के साथ 17-इंच के टायर दिए गए हैं. वहीं पीछे की तरफ 16-इंच के टायर के साथ 130mm के डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. इस CNG बाइक का व्हीलबेस 1340mm और सीट हाईट 825mm है. वहीं इसका ग्राउंड क्लियरेंस 170mm है.