Bajaj Pulsar N250 को मिल रही इन बाइक्स से कांटे की टक्कर, जानें कौन है सबसे पावरफुल
Bajaj Pulsar N250: बजाज ऑटो ने अभी हाल ही में अपनी पावरफुल बाइक Pulsar N250 को भारत में लॉन्च किया है। इस बाइक का डिजाइन और इसके फीचर्स ग्राहकों को पसंद आ रहे हैं। सेफ्टी के लिए इस बाइक में 3 लेवल ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल देखने को मिलेगा।
यह बाइक white, red और black कलर ऑप्शन में आपको मिलेगी। यह एक स्पोर्टी बाइक है जोकि यूथ को लुभाएगी। नई Pulsar N250 की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 1,50,829 लाख रुपये है। बाइक का सीधा मुकाबला Honda hornet 2.0, TVS Apache RTR 200 और Suzuki Gixxer 250 जैसी हाई परफॉरमेंस बाइक्स से है।
Bajaj Pulsar N250
सबसे पहले बात करते हैं नई बजाज Pulsar N250 के फीचर्स के बारे तो इस बाइक में 249cc का ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता जो 24.5hp की पावर और 21.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। इसके अलावा नई पल्सर N250 में अब चौड़े टायर भी मिलते हैं इसके अलावा इस बाइक का वजन भी 2 किलोग्राम बढ़ गया है और पल्सर N250 का वजन अब 14-लीटर टैंक के साथ 164 किलोग्राम है। जिन बाइक से इसका मुकाबला है… एक नजर उनके फीचर्स पर भी डाल लेते हैं….
Honda hornet 2.0
होंडा होर्नेट 2.0 में 184cc का इंजन लगा है जो 17.3PS की पावर और 16.1 Nm तो टॉर्क देता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती हैं। बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 1.39 लाख रुपये है।
TVS Apache RTR 200
टीवीटीएस अपाचे 200 में 198cc का इंजन लगा है जो 17.2PS की पावर और 17.2 Nm तो टॉर्क देता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती हैं। बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 1,46 लाख रुपये है।
Suzuki Gixxer 250
बाइक में 249cc का इंजन दिया हैं जो 26.5PS 22.2 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती हैं। बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 1.81 लाख रुपये है।