Bank Holidays: होली पर लगातार 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, इसी हफ्ते निपटा लें ये जरूरी काम
अगले हफ्ते से होली का त्योहार शुरू हो जाएगा और फाइनेंशियल कामों को निपटाने की आखिरी तारीख भी 31 मार्च है तो ऐसे में आपको अपने सभी काम इसी हफ्ते निपटाने पड़ेंगे.
अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको परेशानी हो सकती है. बता दें होली पर लगातार 6 दिन बैंक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक की तरफ से जारी की गई लिस्ट से यह जानकारी मिली है.
इस बार होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा. इस मौके पर देशभर में बैंक बंद रहेंगे. इसके साथ ही चौथा शनिवार और रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
क्यों लगातार 6 दिन बंद हैं बैंक?
22 मार्च 2024- बिहार दिवस की वजह से पटना में बैंक बंद रहेंगे.
23 मार्च 2024- चौथे शनिवार की वजह से बैंक बंद हैं
24 मार्च 2024- रविवार की वजह से बैंक बंद
25 मार्च 2024- होली की वजह से बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोहिमा, पटना, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम को छोड़कर पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.
26 मार्च 2024- होली या याओसांग डे के कारण भोपाल, इंफाल, पटना में बैंक बंद रहने वाला है.
27 मार्च 2024- होली के कारण पटना में बैंक बंद रहेंगे.
रिजर्व बैंक के कैलेंडर के मुताबिक, लगातार 6 दिन बैंक बंद रहेंगे. होली 2024 के मौके पर अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, भोपाल,
चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद (एपी और तेलंगाना), ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, रायपुर, रांची, शिलांग और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
आगे भी है लॉन्ग वीकेंड-
29 मार्च, शुक्रवार- गुड फ्राइडे
गुड फ्राइडे को त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
30 मार्च को चौथे शनिवार की वजह से बैंक क्लोज हैं.
31 मार्च को रविवार की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे.