Bank Service Charges: SMS से लेकर ATM तक ग्राहक से बैंक वसूलता है एक्सट्रा चार्जेज, यहां जाने
अक्सर आपके साथ भी ऐसा हो होगा कि एटीएम के लिमिट से ज्यादा इस्तेमाल करने यानी पैसा निकालने पर बैंक को एक्सट्रा चार्जे देना पड़ता है। यहां तक कि अकाउंट पर एसएमएस फैसिलिटी एक्टिवेट करने पर भी बैंक चार्ज वसूलता है।
वहीं, अकाउंट में कम बैलेंस रखने, नया डेबिट कार्ड इश्यू कराने, ट्रांजैक्शन पूरा ना होने की हालत में भी बैंक आपके अकाउंट चार्ज वसूलता है।
कई बार हमें नहीं पता होता कि ऐसी किसी फैसिलिटी को एक्टिवेट कराने पर बैंक कितना चार्ज करता है। आइए जानते हैं, एसएमएस से लेकर एटीएम तक कितना चार्ज लगता है।
एसएमएस अलर्ट के लिए बैंक कितना चार्ज करते हैं?
बैंकों द्वारा एसएमएस अलर्ट और एटीएम ट्रांजैक्शन के लिए वसूले जाने वाले सर्विस चार्ज सभी बैंक के नियमों और पैकेजों के आधार पर अलग अलग हो सकते हैं, लेकिन कुछ सामान्य उदाहरण हैं:
एसएमएस अलर्ट चार्ज:
कई बैंक हर एसएमएस अलर्ट के लिए 0.25 रुपये से लेकर 1 रुपये तक का फीस लेते हैं। 20 पैसे प्लस GST चार्ज होता है। बैंक की यह सर्विस इंस्टा अलर्ट सर्विस (insta alert service) के नाम से जाना जाता है।
कुछ बैंक फिक्स्ड मंथली या इयरली फीस (जैसे 10 रुपये से 25 रुपये) तक चार्ज करते हैं, जिसमें एक लिमिटेड नंबर में एसएमएस अलर्ट शामिल होते हैं।
कुछ प्रीमियम सर्विस, जैसे कम बैलेंस होने पर अलर्ट या क्रेडिट कार्ड लेनदेन अलर्ट के लिए अलग से चार्ज लग सकते हैं।
एटीएम चार्ज:
कई बैंक अपने एटीएम से नकदी पैसे निकालने के लिए हर लेनदेन पर 10 रुपये से 20 रुपये तक का चार्ज देना पड़ता है।
अगर आप अपने बैंक के अलावा दूसरे के एटीएम से नकदी निकालते हैं, तो एक्स्ट्रा फीस के तौर पर (जैसे 20 रुपये से 50 रुपये) लग सकता है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक बैंकों को यह आदेश दिया गया था कि एटीएम कार्ड की मंथली फीस के अलावा 21 रुपये हर एक ट्रांजैक्शन के हिसाब से कस्टमर से वसूला जा सकता है।
वहीं, कस्टमर्स के लिए अपने बैंक के एटीएम से पहले पांच ट्रांजैक्शन बिल्कुल मुफ्त होता है। कोई भी बैंक लिमिटेड नंबर में मुफ्त एटीएम ट्रांजैक्शन की सुविधा देते हैं। इसके बाद, एक्स्ट्रा फीस लग सकता है।
आप अपने बैंक के वेबसाइट, मोबाइल एप्लिकेशन या कस्टमर केयर से अपने बैंक द्वारा एसएमएस अलर्ट और एटीएम सर्विस के लिए वसूले जाने वाले फीस के बारे में सटीक जानकारी हासिल कर सकते हैं।