₹28 के शेयर वाले बैंक को 198% का प्रॉफिट, रॉकेट बना भाव, खरीदने को टूटे निवेशक

प्राइवेट सेक्टर के लेंडर साउथ इंडियन बैंक ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 305.6 करोड़ रुपये का हुआ है। यह प्रॉफिट एक साल पहले की अवधि में 102.75 करोड़ रुपये से 197.42 प्रतिशत अधिक है। इस खबर के बीच गुरुवार को बैंक के शेयर की जबरदस्त डिमांड थी। बता दें कि यह एक पेनी स्टॉक है, जिसकी कीमत 35 रुपये के नीचे है।

शेयर का हाल: साउथ इंडियन बैंक के शेयर में 13 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई और भाव 31.93 रुपये तक पर पहुंच गया। यह शेयर के 52 वीक का हाई भी है। बता दें कि बुधवार को इस शेयर की क्लोजिंग 28.38 रुपये पर हुई थी। शेयर ने मार्च 2023 में 13.79 रुपये के 52 वीक के लो को टच किया था। एक साल में यह शेयर बीएसई सेंसेक्स के मुकाबले 66 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है। बता दें कि यह बैंक प्रमोटर्स की नहीं बल्कि पब्लिक शेयरहोल्डिंग वाला है। इस बैंक में 100 फीसदी पब्लिक शेयरहोल्डिंग है।

एनपीए कितना
दिसंबर तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 4.74 प्रतिशत रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में दर्ज 5.48 प्रतिशत से कम है। दूसरी ओर, तिमाही के लिए नेट एनपीए साल-दर-साल आधार पर 2.26 प्रतिशत से सुधार के साथ 1.61 प्रतिशत रहा।

क्या कहा एमडी ने
साउथ इंडियन बैंक के एमडी और सीईओ पीआर शेषाद्री ने दिसंबर तिमाही के नतीजे की घोषणा करते हुए कहा कि बैंक द्वारा अपनाई गई रणनीति व्यवसाय के परफॉर्मेंस को सही दिशा में ले जाती है। इस अवधि के दौरान बैंक ने सभी क्षेत्रों कॉर्पोरेट, एसएमई, ऑटो लोन, क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन, गोल्ड लोन आदि में क्वालिटी एसेट्स पर ध्यान केंद्रित करते हुए सभी क्षेत्रों में ग्रोथ दर्ज की।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *