Baramulla Encounter: बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, घर में छिपे हैं 2 से 3 दहशतगर्द
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. दो से तीन आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में हैं, जो कि एक घर में पनाह लिए हुए हैं.दोनों से फायरिंग जारी है. आतंकियों के खिलाफ इस ऑपरेशन को भारतीय सेना की 52-राष्ट्रीय राइफल्स और एसएसबी की बटालियन-2 की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है. सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है. हर तरफ कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
गुरुवार देर रात सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि बारामूला के क्रेरी इलाके में आतंकी मौजूद हैं. इस पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. टीम मीर मोहल्ला सलोसा में पहुंची. यहां एक घर में आतंकियों के मौजूद होने की भनक लगी. इस पर ऑपरेशन शुरू किया गया. इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई.
जम्मू रीजन के किश्तवाड़ में मुठभेड़
कश्मीर के साथ ही जम्मू रीजन के किश्तवाड़ में भी गुरुवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि चतरू इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं. इस पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस पर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई.
बिलावर मुठभेड़ में हेड कांस्टेबल बशीर हुए थे शहीद
बीते महीने कठुआ के बिलावर में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. बिलावर के साथ ही राजौरी के थानामंडी में भी मुठभेड़ हुई.बिलावर मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के हेड कांस्टेबल बशीर अहमद शहीद हो गए थे. इस मुठभेड़ में डीएसपी सुखबीर और एएसआई नियाज जख्मी हो गए थे. कठुआ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था.
इससे पहले कुलगाम मुठभेड़ में दो आंतकी मारे गए थे. हालांकि इस मुठभेड़ में पुलिस के एक अधिकारी समेत 5 सुरक्षाकर्मी जख्मी हुए थे. मारे गए आतंकियों में आकिब अहमद था, वो बडगाम के चडूरा का रहने वाला था. दूसरा आतंकी उमैस वानी कुलगाम के चावलगाम का रहने वाला था. ये दोनों लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी थे.