बरेली में चप्पे-चप्पे पर अलर्ट, मौलाना के बयान के बाद सड़कों पर उतरा था हुजूम, CCTV से पहचाने जा रहे उपद्रवी
उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर है। ज्ञानवापी मुद्दे पर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर ने ज्ञानवापी के साथ ही हल्द्वानी में हिंसा प्रकरण पर भी बयान जारी किया, जिसमें शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हिंसा जैसे हालात बनते नजर आए। मौलाना ने गिरफ्तारी से पहले नमाज़ अदा की, इसके बाद गिरफ्तारी दी। प्रशासन ने उन्हें बाद में रिहा कर दिया। सब कुछ शांतिपूर्वक निपटने के बाद श्यामगंज बाजार में कुछ अराजक तत्वों ने शरारत कर दी और पुलिस ने उसे पर काबू पा लिया और फोर्स तैनात कर दी गई है। CCTV के जरिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों की पहचान की जा रही है। आईएमसी प्रमुख द्वारा गिरफ्तारी का ऐलान करने के बाद प्रशासन काफी सतर्क था 25 लोगों को उसने नोटिस भी जारी किए थे। शुक्रवार सुबह से ही चप्पे चप्पे पर फोर्स तैनात कर दी गई थी। कुछ स्थानों पर बाजार भी बंद रहे। मोहल्ला सौदागरान स्थित मौलाना तौकीर अपनी आवास से निकले और नमाज अदा की। इसके बाद उन्होंने गिरफ्तारी दी और कुछ देर बाद वहीं पर उनको प्रशासन द्वारा रिहा कर दिया गया। मौलाना की अपील पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक आला हजरत मस्जिद के क्षेत्र में एकत्र हुए।
शुक्रवार सुबह से ही पूरे शहर में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ था। पुलिस प्रशासन ने हर संवेदनशील स्थान पर पर्याप्त फोर्स तैनात कर रखी थी। जगह-जगह बैरिकेडिंग कराई गई थी शहर के भीतर किसी भी भारी वाहन को नहीं आने दिया गया। दोपहर 2 बजते ही लोगों की धड़कन बढ़ गई थी। गतिविधियां भी तेज हो गई मौलाना द्वारा जिस स्थान पर गिरफ्तारी देने का ऐलान किया था, वहां पर बड़ी तादाद में फोर्स लगा दी गई थी।
इसलिए मौलाना ने अपनी गिरफ्तारी अपने आवास के पास दी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रशासन लगातार शरारती तत्वों पर निगरानी करता रहा। उन्होंने बताया कि जब सब कुछ निपट गया तब श्यामगंज बाजार में शरारत कर दी गई। थाना बारादरी क्षेत्र स्थित श्यामगंज में कुछ अराजक तत्वों द्वारा 3 लड़कों से मारपीट कर गयी। कुछ लोगों ने पथराव भी कर दिया वहां पर फूल बेचने वालों का सामान भी फेंक दिया। दो लड़कों को मामूली चोट आयी। पुलिस ने कहा है कि अराजक तत्वों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी होगी। मौके पर फोर्स तैनात किया गया है।