Barsatein Spoiler Alert: अराधना करेगी रेयांश से अपने प्यार का इजहार, टूट के बिखर जाएगा जय फिर होगा…

सोनी टीवी की मोस्ट पॉपुलर सीरियल बरसातें मौसम प्यार का में आराधना और जय की शादी के बाद सीरीयल की कहानी एक नई मोड़ ले लिया है। जिसके वजह से इस सीरियल में आए दिन कोई न कोई नया ड्रामा देखने को मिलते रहता है।

पिछले एपिसोड में हम सभी ने देखा था कि कैसे जय अपनी दोस्त बानी के साथ मनाली जाता है, लेकिन अराधना से वो झूठ बोलता है कि वो अपने दोस्तों के साथ जा रहा है। हालांकि अराधना के सामने ये सच्चाई रेयांश लेकर आता है जिसके वजह से वो काफी परेशान हो जाती है, लेकिन इस सीरियल के आने वाले एपिसोड में आप सभी को देखने को मिलेगा कि कैसे अराधना बेहद इमोशनल होकर रेयांश से अपनी दिल की बीते कहती है और इसके बाद जो होता है वो देखना बेहद दिलचस्प है।

रेयांश अराधना में होगी लड़ाई

इस सीरियल के आने वाले एपिसोड में आप सभी को देखने को मिलेगा कि कैसे जय के मनाली जाने के बाद अराधना ऑफिस आएगी, लेकिन उसका ध्यान काम के बजाए जय के झूठ बोलने वाली बात पर होता है। किसी नोटिस करें या ना करें रेयांश नोटिस कर लेता है कि अराधना परेशान है जिसके वजह से वो अपने पास उसे बुलाता है और बहुत बार उसकी परेशानियों की वजह पुछने का कोशिश भी करता है, लेकिन अराधना एक बार भी रेयांश से कुछ नहीं बताएगी। जिसके वजह से दोनों में काफी लड़ाई भी होगी।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *