Barsatein Spoiler Alert: जय तोड़ेगा आराधना का दिल, लेकिन रेयांश लाएगा उसकी लाइफ में खुशियों की बहार और फिर
Barsatein Spoiler Alert: सोनी टीवी की मोस्ट पॉपुलर सीरियल बरसातें मौसम प्यार का में आराधना और जय की शादी के बाद सीरीयल की कहानी एक नई मोड़ ले लिया है। जिसके वजह से इस सीरियल में आए दिन कोई न कोई नया ड्रामा देखने को मिलते रहता है।
पिछले एपिसोड में हम सभी ने देखा था कि कैसे जय आराधना से कहता है कि उसनी शादी नकली हुई थी फेरे नकली थें पंतिड जी नकली थे इसके अलावा जय में बहुत कुछ आराधना से कहा था,लेकिन आने वाले एपिसोड में आप सभी को दिखाया जाएगी की कैसे आराधना और जय का तलाक की खबर सुन घर में ज्यादा तर लोग बेहद खुश है,लेकिन फिर कुछ ऐसा होने वाला है जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं होगा।
टूटेगा आराधना का दिल
इस सीरियल बरसातें मौसम प्यार का शुरूआत आराधना की घर से होगी जहां आप सभी को दिखाना जाएगा कि कैसे अराधना से जय कहेगा कि, तुम्हे तलाक लेने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हमारी शादी नकली है फेरे नकली है और यहां तक की पंडित जी भी नकली है। आराधना जय की ये बाते सुन काफी परेशान हो जाएगी ।
तभी को जय से कहेगी, इनता बड़ा धोखा तुम ने मुझे दिया ऐसे कैसे कर सकते हो तुम मेरे साथ। इसके जवाब में जय कहेगा, तुम तो धोखे की बात ना ही करों तो अच्छा है आज तक मेरे लिए तुम ने किया क्या है। जब से मेरे लाइफ में आई हो सब कुछ मेरा मेरे से छिन गया है। तुम मेरे की बैड लक हो।