BAZBALL करेगा बड़ा खेल! टीम इंडिया के लिए अभी भी खतरा क्यों है?

भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम टेस्ट मैच अब मज़ेदार मोड़ पर पहुंच गया है. टीम इंडिया ने भले ही इंग्लैंड को 399 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया हो, लेकिन अभी भी ये पक्का नहीं है कि टीम इंडिया ये मैच जीत ही जाएगी या नहीं, क्योंकि इंग्लैंड के पास 9 विकेट शेष हैं और दो दिन का खेल अभी भी बाकी है.

ये डर इसलिए भी है क्योंकि बैज़बॉल का इफेक्ट इस मैच पर दिख सकता है. इंग्लैंड ने भी अपने इरादे साफ कर दिए हैं और कहा है कि वो पहले से ही 600 रन तक के स्कोर के लिए तैयार थे और हमारी कोशिश चौथे दिन भी 332 के स्कोर को सिर्फ 70 ओवर के भीतर हासिल करने की होगी.

इंग्लैंड करेगा बैज़बॉल वाला अटैक

तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा है कि मुझे लगता है कि आज उनकी घबराहट दिख रही थी, जिस तरह से वे बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्हें नहीं पता कि कितने रन काफी होंगे. वे काफी सतर्क थे और यहां तक कि तब तक उनकी बढ़त इतनी बड़ी हो गयी थी.

एंडरसन ने कहा कि बीती रात कोच ब्रैंडन मैकुलम से चर्चा हुई थी कि अगर वे 600 रन का स्कोर बना लेंगे तो हम इसे कैसे हासिल करेंगे, इससे सभी को यह बहुत स्पष्ट है कि हम चौथे दिन इसे करने की कोशिश करेंगे.

क्यों टेंशन में है टीम इंडिया?

दरअसल, टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती यही है कि अभी मैच के अंदर 2 दिन बाकी हैं, यानी इंग्लैंड के पास खेलने के लिए पूरे 180 ओवर बाकी हैं. टीम इंडिया को अगर ये मैच जीतना है तो उसे विकेट ही निकालने होंगे, इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 67 रन बना लिए थे और उसका एक ही विकेट गिरा है. इंग्लैंड ने आखिरी में नाइट वॉचमैन रेहान अहमद को भेजा, वो भी अपना विकेट बचाए हुए हैं.

यानी अगर भारतीय टीम को मैच जीतना है तो चौथे दिन के पहले सेशन में ही 2-3 विकेट झटकने होंगे, वरना इंग्लैंड अगर 4-5 की औसत से रन बनाता है और पहले सेशन में ही 100 से अधिक रन बना लेता है तब उसके पास बढ़त होगी और टीम इंडिया के लिए वापसी करना मुश्किल हो जाएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *