BB17: तुम्हारे पिता क्या करते?…करण के समझाने के बावजूद बाज नहीं आए विक्की, अंकिता पर साधा निशाना
सलमान खान की गैरहाजिरी में करण जौहर बिग बॉस 17 के ‘वीकेंड का वार’ होस्ट करने वाले हैं. इस हफ्ते होने वाले ‘वीकेंड का वार’ में करण विक्की की मां के उनकी बहू अंकिता के प्रति रवैये के बारे में बात करेंगे. वो विक्की से कहेंगे,”जब आप की मां, बिग बॉस के घर के अंदर आकर अंकिता को कुछ सवाल पूछतीं हैं, तब पति होने के नाते आपको उनके पीछे खड़े रहना चाहिए. मैं नहीं कह रहा कि आपको आपकी मां के खिलाफ कुछ भी कहना चाहिए. लेकिन मैं सिर्फ ये कहना चाहता हूं कि उस वक्त आपको आपकी बीवी से सिर्फ एक सवाल पूछना चाहिए था कि अंकिता क्या हुआ है?”
करण जौहर के समझाने के बावजूद विक्की अपनी मां का पक्ष लेते हुए नजर आने वाले हैं. फिर एक बार वो अंकिता के पापा का जिक्र करेंगे जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. जब विक्की अंकिता को अकेले में पूछेंगे,”क्या बोला गया है अंकिता? मुझे बताओ” तब अंकिता विक्की के सवाल का जवाब देते हुए उन्हें कहेंगी कि पापा ने (अंकिता के ससुर ने) मेरी मां को फोन किया था. उन्होंने पूछा क्या आप भी अपने पति को इस तरह से चप्पल मारतीं थीं क्या? अंकिता की बातें सुनने के बाद भी विक्की ने अपने माता-पिता का पक्ष लेते हुए अंकिता को खूब खरी-खोटी सुनाते हुए नजर आएंगे.
खूब ट्रोल हो रहीं हैं विक्की जैन की मां
विक्की अंकिता से कहेंगे,”तुम्हारे पापा होते तो क्या कहते? एक पिता को ये सब देख ऐसी ही फीलिंग आ सकती है. अगर आप कोई भी चीज संभाल नहीं पाते तो आप गलत तरह से रियेक्ट करते हो, जैसे आप मुझसे बात करतीं हो, वो नेशनल टीवी पर सही नहीं दिख रहा है. मुझे नहीं पता कि आप इतनी सी बात को कब समझोगे?” अंकिता बिना कोई जवाब दिए चुपचाप विक्की की बातें सुनती हुईं नजर आएंगी. दरअसल बिग बॉस के घर में बहू अंकिता से बुरी तरह से पेश आने की वजह से सोशल मीडिया पर विक्की जैन की मां को खूब ट्रोल किया जा रहा है.