BCCI अध्यक्ष के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी पर भारी पड़े हरभजन सिंह, आखिरी ओवर में 25 रन बनाकर भी हार गई टीम
लेजेंड्स लीग क्रिकेट का तीसरा सीजन जारी है. इसका 13वां मैच हरभजन सिंह की कप्तानी वाली मणिपाल टाइगर्स और गुरकीरत सिंह की अर्बनाइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, जिसमें हरभजन सिंह की टीम ने बाजी मारी. दरअसल, मणिपाल टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 145 का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 19 ओवर में 119 रन सकी थी. आखिरी ओवर में उसे 6 गेंद में 26 रनों की जरूरत थी और सिर्फ 3 विकेट बचे हुए थे. हैदराबाद ने 25 रन ठोक दिए, इससे मुकाबला टाई हो गया. इसके बाद सुपर ओवर में हरभजन सिंह की टीम ने मैच को जीत लिया.
स्टुअर्ट बिन्नी पर भारी पड़ी हरभजन की टीम
अर्बनाइजर्स हैदराबाद और मणिपाल टाइगर्स के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. 145 रन को चेज करने में हैदराबाद की टीम लगभग कामयाब हो गई थी. आखिरी ओवर में 26 रन की जरूरत थी, जिसमें 25 रन बना लिए थे. अंतिम ओवर की पहली ही गेंद पर हैदराबाद के कप्तान गुरकीरत सिंह ने छक्का जड़ दिया था. इसकी अगली गेंद वाइड हो गई, जिस पर उन्होंने सिंगल चुरा लिया. अब बारी थी बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी की.
View this post on Instagram
A post shared by FanCode (@fancode)
उन्होंने राहुल शुक्ला गेंद पर छक्का लगा दिया. यह एक नो बॉल थी. इससे हैदराबाद को 7 रन मिल गए. बिन्नी ने अगली 2 गेंद पर दो डबल लिए, फिर एक और चौका जड़ा. अब 1 गेंद पर 2 रन बनाने थे, जिसमें बिन्नी असफल रहे. वह केवल 1 रन ही बना सके और मुकाबले को टाई कर दिया. उन्होंने आखिरी ओवर की 4 गेंदों में 14 रन बनाए, जबकि पूरे मैच मे 10 गेंद में 20 रन की धुआंधार पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. मैच सुपर ओवर में गया तो हैदराबाद की टीम केवल 4 रन ही बना सकी, जिसे हरभजन सिंह की टीम ने आसानी से चेज कर लिया. हरभजन ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन दिए, हालांकि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला.ॉ
पॉइंट्स टेबल में कौन कहां?
लेजेंड्स क्रिकेट लीग के तीसरे सीजन में करीब आधे मुकाबले खत्म हो चुके हैं. फिलहाल दिनेश कार्ति की कप्तानी वाली साउदर्न सुपरस्टार्स की टीम 5 में से 5 मैच जीतकर पाइंट्स टेबल में टॉप पर है. इसके बाद इयन बेल की कप्तानी में इंडिया कैपिटल्स ने 5 में से 4 मैच जीते हैं और लीग में दूसरे नंबर पर है. वहीं हरभजन सिंह की टीम अभी तक 5 में से 1 मैच ही जीत सकी है और टेबल पर तीसरे नंबर पर है. इसके अलावा इरफान पठान की कोणार्क सूर्या ओडिशा चौथे, शिखर धवन की टीम गुजरात ग्रेट्स 5वें और गुरकीरत सिंह की अर्बनाइजर्स हैदराबाद छठे स्थान पर है.