BCCI Contract: श्रेयस अय्यर-ईशान किशन के बाद कुलदीप का नाम, पंड्या का नाम भी घसीटा गया

श्रेयस अय्यर-ईशान किशन से कॉन्ट्रैक्ट छीने जाने का विवाद अभी थमा भी नहीं है कि अब कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या के नाम पर भी बीसीसीआई (BCCI) को ट्रोल किया जा रहा है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को प्लेयर्स कॉन्ट्रैक्ट (BCCI annual Contract) की लिस्ट जारी की थी. लेकिन 48 घंटे बाद भी इस पर बहस थमी नहीं है. क्रिकेटप्रेमी सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि जब हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) सिर्फ वनडे-टी20 मैच में खेलते हैं और तो उन्हें ग्रेड ए क्यों दिया गया, जबकि तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले कुलदीप यादव को बी ग्रेड में रखा गया है.

क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले हैं. हालांकि, उन्होंने इसमें ना खेलने का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. लेकिन माना जाता है कि हार्दिक पंड्या और भारतीय टीम मैनेजमेंट में यह सहमति बन चुकी है कि इस ऑलराउंडर को सिर्फ वनडे और टी20 टीम में चुना जाएगा. इसकी वजह हार्दिक की फिटनेस है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *