आयरा खान की विदाई के बाद इमोशनल हुईं मां रीना, आमिर के साथ शेयर की खास तस्वीर

आमिर खान और उनकी पहली एक्स वाइफ रीना दत्ता की बेटी आयरा खान 10 जनवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे के साथ शादी के बंधन में बंध गईं हैं. उदयपुर में 3 दिनों तक चली शादी समारोह के बाद आज शाम को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन है, जिसमें 2500 से ज्यादा मेहमानों के आने की खबरें हैं

बेटी की विदाई की बाद आयरा खान की मां उन्हें बेहद मिस कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने आमिर खान के साथ एक तस्वीर शेयर कर बेटी के लिए इमोशनल नोट लिखा है.

रीना दत्ता और आमिर खान अब सास-ससुर बन गए हैं. दोनों ने लाडली बेटी आयरा का हाथ नुपुर शिखरे के हाथों में सौप दिया है. बेटी की शादी के बाद मां रीना काफी इमोशनल हैं, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है. उन्होंने बेटी के लिए इमोशनल नोट लिखा है, जिसपर आयरा और नुपुर दोनों ने रिएक्ट किया है.

मां रीना दत्ता ने आयरा खान की शादी के यादगार पलों के जरिए अपनी भावनाओं को जाहिर किया है. उन्होंने शादी के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा है, ‘मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ा हूं मेरी बच्ची आइरा खान, मैं तुमसे प्यार करती हूं.’ तस्वीर में बेटी के साथ आमिर और रीना साथ चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. मां के इमोशनल नोट पर बेटी ने रिएक्ट किया है

 

 

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *