10 साल में बनें करोड़पति, थोड़ा-थोड़ा करके इस तरीके से बचाएं पैसा, समझें मूलधन और रिटर्न का पूरा कैलकुलेशन
दुनिया में हर व्यक्ति अमीर बनना चाहता है. हर किसी की चाहत और सपना होता है कि उसके पास लाखों-करोड़ों रुपये हों, लेकिन पैसा कमाने के लिए मेहनत और बचाने के लिए अक्ल से काम लेना जरूरी है. अगर आप भी करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं तो इसे पूरा करना कोई मुश्किल काम नहीं है. इस लक्ष्य को पूरा करने का तरीका हम बताते हैं.
पैसा कमाने के साथ-साथ बचाना भी जरूरी है. हर व्यक्ति अपने-अपने तरीकों से पैसों की बचत करता है. लेकिन, सबसे जरूरी है कि आप जहां भी पैसा लगाएं वहां अच्छा रिटर्न मिलना चाहिए. सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) बचत और निवेश की एक ऐसी रणनीति है जिससे कम समय में अच्छा पैसा बनाया जा सकता है.
आप 10,000 रुपये महीने एसआईपी में निवेश करके 20 साल में करोड़पति बन जाएंगे. Groww पर उपलब्ध एसआईपी कैलकुलेटर के अनुसार, 12 प्रतिशत के वार्षिक रिटर्न के साथ हर महीने 10,000 रुपये की एसआईपी के जरिए 20 साल में करीब 1 करोड़ रुपये हासिल किए जा सकते हैं.
अगर आप 15000 रुपये महीने की एसआईपी करते हैं तो महज 17 साल में करोड़पति बन सकते हैं. तस्वीर में आप यह कैलकुलेशन देख सकते हैं.
वहीं, अगर मंथली एसआईपी की यह रकम बढ़कर 20,000 रुपये होती है तो आप महज 15 साल में करोड़पति बन सकते हैं.
25000 रुपये महीने का मंथली एसआईपी के जरिए आप सिर्फ 14 साल में करोड़पति बन सकते हैं. क्योंकि, इस कैलकुलेशन के जरिए आपके पास 1,09,10,449 रुपये होंगे. इतना ही नहीं मंथली निवेश को बढ़ाकर सिर्फ 10 साल में भी करोड़पति बना जा सकता है. अगर आप 45,000 रुपये महीने की एसआईपी करते हैं महज 10 वर्ष में 1 करोड़ से ज्यागा रकम हासिल कर सकते हैं.