Beetroot Oats Idli: नाश्ते में फटाफट बनाएं चुकंदर ओट्स इडली, स्वाद बन जाएगा फेवरिट

सुबह के नाश्ते में क्या बनाएं महिलाएं अक्सर ये सवाल पूछती रहती हैं। नाश्ता एक जरूरी मील है। ऐसे में इसका हेल्दी होना भी जरूरी है। सुबह ब्रेकफास्ट के लिए कुछ लाइट और टेस्टी डिश खोज रहे हैं, तो हम आपको बता रहे हैं चुकंदर ओट्स इडली की टेस्टी रेसिपी।

जिसे आप आसानी से बना सकते हैं। इसे बनाने में न ही ज्यादा समय लगेगा और न ही ज्यादा मेहनत। साथ ही ये स्वाद में जबरदस्त लगती हैं। यहां देखिए इसे बनाने का तरीका।

चुकंदर ओट्स इडली बनाने के लिए आपको क्या चाहिए…
इंस्टेंट ओट्स पाउडर- 1 कप
सूजी- 1/2कप
चुकंदर- 1/2 चुकंदर
दही 1/2कप
फलों का नमक 1/2 छोटा चम्मच
स्वादानुसार नमक
आवश्यकतानुसार पानी
ग्रीसिंग के लिए तेल

कैसे बनाएं इडली…
– सबसे पहले ओट्स को अच्छी तरह से पीस लें और पाउडर बना लें।
– फिर फ्रूट सॉल्ट को छोड़कर सभी चीजों को एक बाउल में डालें।

इन सबको अच्छे से मिलाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
– जब तक इडली स्टैंड में पानी डालें और उबाल आने दें।
– इडली बैटर को सैट होने के बाद इसमें फ्रूट सॉल्ट डालकर अच्छी तरह मिला लीजिए।
– अब इडली ट्रे को तेल से चिकना कर लें।
– बैटर डालें और 10-15 मिनट तक स्टीम करें
– चुकंदर इडली तैयार है इसे नारियल की चटनी के साथ परोसें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *