Blinken के दौरे से पहले इजराइली रक्षा मंत्री ने गाजा युद्ध के अगले चरण का खाका प्रस्तुत किया

इजराइल के रक्षा मंत्री ने बृहस्पतिवार को गाजा में युद्ध के अगले चरण का अपना खाका प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे इजराइली सेना उत्तरी गाजा में अपनी नयी युद्ध नीति के तहत हमलों में कमी लाते हुए जब तक आवश्यक होगा तब तक दक्षिणी क्षेत्र में हमास से जंग जारी रखेगी।

अमेरिकी विदेश मंत्री के दौरे से पहले याओव गैलेंट ने एक प्रस्ताव पेश किया, जिसमें हमास को हराने के बाद गाजा को कैसे चलाया जाएगा इस बात का जिक्र है। प्रस्ताव में कई अहम चीजें शामिल हैं जैसे क्षेत्र में इजरायल सुरक्षा नियंत्रण रखेगा या नहीं जो फिलहाल अपरिभाषित है, प्रशासनिक गतिविधियों के लिए इजराइल के दिशा-निर्देशों वाली फलस्तीनी इकाई होगी और अमेरिका तथा अन्य देश गाजा के पुनर्निर्माण की देखरेख करेंगे आदि।

युद्ध की समाप्ति के बाद गाजा का भविष्य क्या होगा इसको लेकर इजराइल पर भारी अंतरराष्ट्रीय दबाव बना हुआ है हालांकि अभी तक इजराइल ने इस बारे में कोई दृष्टिकोण जाहिर नहीं किया है।

इस सप्ताह के अंत में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजराइल और क्षेत्र के अन्य देशों के साथ वार्ता करेंगे, जिसमें यह मुद्दा उनके एजेंडे में रहने की संभावना है।करीब तीन महीने से जारी बमबारी और जमीनी हमलों के बाद अमेरिका ने इजराइल पर गाजा में हमलों की तीव्रता कम करने और सिर्फ और सिर्फ हमास को निशाना बनाने के लिए दबाव डाला है।

लेकिन गैलेंट द्वारा तैयार खाके के कई प्रावधानों की अस्पष्टता के कारण यह आकलन करना मुश्किल हो गया है कि वे अमेरिका की बातों से कितना इत्तेफाक रखते हैं।
गैलेंट ने युद्ध के तीसरे चरण के लिए दृष्टिकोण नाम का एक दस्तावेज जारी किया है।

गैलेंट के कार्यालय ने बताया हालांकि यह चरण अभी शुरू नहीं हुआ है। कार्यालय ने बताया कि ये विचार गैलेंट के हैं न कि इजराइल की आधिकारिक नीति, जिसे इजराइल की युद्ध एवं सुरक्षा कैबिनेट द्वारा निर्धारित किया जाना होगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *