नए साल से पहले Motorola ने दिया तगड़ा गिफ्ट, अब हर कोई खरीद सकेगा 108MP कैमरे वाला फोन
फ्लिपकार्ट पर चल रही विंटर फेस्ट कल खत्म होने वाली है। ऐसे में अगर आप बंपर डिस्काउंट के साथ नया फोन खरीदने की प्लानिंग में हैं, तो इस ईयर एंड सेल को मिस न करें। अगर आप अपने लिए कम बजट वाले सेगमेंट में 108 मेगापिक्सल के कैमरा वाला फोन तलाश रहे हैं, तो Motorola G72 आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन है। 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 21,999 रुपये है। सेल में आप इसे 22 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा।
फोन 12,450 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीदा जा सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड, एरिया पिनकोड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। अगर आप इस फोन को खरीदते हैं, तो आपको 699 रुपये का स्पॉटिफाइ प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा। मोटोरोला के इस फोन में 108 मेगापिक्सल कैमरा और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ कई जबर्दस्त फीचर दिए गए हैं।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन वाले 6.6 इंच के फुल एचडी+ pOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का टच सैंप्लिंग रेट 576Hz का है। फोन 6जीबी LPDDR4x रैम और 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दे रही है।
इसमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन की बैटरी 5000mAh की है, जौ 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस ड्यूल सिम फोन में 4G, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।