नए साल से पहले इस कंपनी ने दिया झटका, इसके इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना इतने रुपए तक हुआ महंगा
सिंपल एनर्जी (Simple Energy) ने अपने प्रोडक्ट के पोर्टफोलियो में कुछ चेंजेस किए हैं। डॉट वन की लॉन्च के साथ कंपनी अब अपने पोर्टफोलियो में वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को जोड़ा है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,58,000 रुपए शुरू है। पहले ग्राहक इस स्कूटर को स्टैंडर्ड चार्जर के साथ 1,45,000 रुपए या 750W चार्जर के साथ 1,58,000 रुपए में खरीद सकते थे। अब इस स्कूटर को सिर्फ 750W चार्जर के साथ ही खरीद पाएंगे। यानी अब इसे खरीदना 13 हजार रुपए महंगा हो गया है।
सिंपल वन 5kWh बैटरी द्वारा ऑपरेट होता है। इसमें 8.5kW मोटर मिलती है। इस सेटअप के साथ इसकी रेंज 212Km मिलती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 105Km/h है। सिंपल एनर्जी ने स्कूटर को फुल LED लाइट, TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, राइडिंग मोड, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, नेविगेशन और ओटीए अपडेट जैसी फीचर्स से लैस है। इसके अलावा, स्कूटर में संगीत बजाने के लिए स्पीकर मिलते हैं और एक नकली एग्जॉस्ट नोट जनरेट होता है।
सिंपल वन के हार्डवेयर में 200mm फ्रंट और 190mm रियर डिस्क के साथ टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और एक वर्टीकल मोनोशॉक शामिल है। इन्हें रोड-ऑरिएंटेड टायरों में लपेटे एलॉय व्हील पर लगाया जाता है। सिंपल वन में 30-लीटर अंडरसीट स्टोरेज भी मिलता है। सिंपल वन को छह पेंट स्कीम में पेश किया गया है। इसमें ब्रेजेन ब्लैक, नम्मा रेड, एज्योर ब्लू, ग्रेस व्हाइट, ब्रेजेन एक्स और लाइट एक्स शामिल है। यह ओला S1 प्रो, एथर 450X जेन 3 और बजाज चेतक प्रीमियम को टक्कर देता है।