‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज से पहले, मेकर्स ने शुरू किया मधुमक्खी पालन
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है.
पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित ये फिल्म 9 अप्रैल को रिलीज होने के लिए तैयार है. इस मच अवेटेड फिल्म की रिलीज से पहले फिल्म निर्माता दीपशिखा देशमुख ने पति धीरज देशमुख के साथ मधुमक्खी पालन का काम शुरू कर दिया है. हाल ही में फिल्म निर्माता ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी साझा की है. दीपशिखा देशमुख ने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें मधुमक्खी फार्म में देखा जा सकता है. स्निपेट में एक्टर रितेश देशमुख के छोटे भाई धीरज को सफेद कुर्ता पायजामा पहने मधुमक्खियों के बीच देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक्टर जैकी भगनानी की बहन दीपशिखा कहती हैं, ‘ सभी को नमस्कार, धीरज, मैं और हमारे बच्चे मधुमक्खी पालक बन गए हैं’.
दीपशिखा अपने वीडियो में आगे कहती हैं, ‘आप सब सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि हम अचानक मधुमक्खी पालक बन गए? तो बता दूं ये सब नेचर के प्रति हमारे प्रेम से शुरू हुआ था. मधुमक्खी हमारे इकोसिस्टम में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं’.
सालगिरह पर शुरू किया नया काम
फिल्म निर्माता के मुताबिक मधुमक्खियां हमारी दुनिया में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और मधुमक्खी पालक बनकर वह मधुमक्खियों के संरक्षण में योगदान देना और बायोडाइवर्सिटी को बचाना चाहती हैं’. दीपशिखा देशमुख और धीरज ने अपनी सालगिरह पर ये काम शुरू किया.