अशोक के पत्तों के फायदे
ज्योतिष में अशोक के पत्ते का कई उपयोग बताए गए हैं इन उपाय को करके आप अपने जीवन की समस्त समस्या से छुटकारा पा सकते हैं । किसी भी शुभ अवसर पर घर के मुख्य द्वार पर अशोक के पत्ते और आम के पत्ते द्वारा बनाया गया माला जरूर लगाया जाता है यह तो आप भी जानते ही होंगे । ऐसा करने के पीछे कई ज्योतिषीय कारण बताए जाते हैं सबसे पहला कारण तो यह कि ये शुभ माना जाता है अशोक के पत्ते को पूजा के कलश में भी रखा जाता है हिंदू धर्म और शास्त्रों में अशोक को बहुत धार्मिक और पवित्र वृक्ष माना जाता है । शास्त्रों में माना जाता है कि यह समस्त सुख के दुखों को नष्ट कर देता है । रामायण में भी श्री सीता जी रावण की लंका में अशोक के वृक्ष के नीचे ही आशय लिए बैठी थी ।
घर में अगर आर्थिक तंगी है धन की कमी है तो धन की कमी को दूर करने के लिए आप मंदिर अथवा किसी भी बगीचे में स्थित अशोक के पेड़ की जड़ को शुभ मुहूर्त पर लाए और इसको अच्छे से सुखाकर अपने धन की तिजोरी में रख ले इससे हमेशा आपकी तीजोड़ी भरी रहेगी पैसे की तंगी कभी नहीं होगी ।
अगर घर में नकारात्मक विचार बहुत ज्यादा है तो इसे दूर करने के लिए अशोक के पत्ते की माला बनाकर घर के मुख्य द्वार पर लगाएं इससे घर में सकारात्मक सोच बढ़ेगी ।
अगर आपके घर में बहुत ज्यादा क्लेश और झगड़े होते हैं तो उस घर के मुखिया के पत्नी को रोज सुबह अशोक के पेड़ में पानी डालना चाहिए ऐसा करने से आपके अंदर कभी रोग शोक और दुर्भाग्य नहीं आएगा ।
अगर किसी की विवाह नहीं हो रही है तो अशोक के कुछ पत्ते नहाने के पानी में डाल दीजिए फिर इसी पानी से स्नान कीजिए और फिर बाद में इस पत्ते को किसी साफ-सुथरे स्थान पर रख दें ।इस प्रकार अशोक के पत्ते की सहायता से आप अपनी समस्या से छुटकारा पा सकते हैं ।