Bengal Fast Bowlers in Team India: शमी, मुकेश और अब आकाश दीप… बंगाल में ‘बाहरी’ खिलाड़ियों को मिल रहे खूब मौके, बना भारत के तेज गेंदबाजों की नर्सरी
मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार और अब आकाश दीप… ये सभी तेज गेंदबाज हैं. तीनों ही घरेलू क्रिकेट में उस राज्य का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं, जहां से वो मूलत: ताल्लुक रखते हैं. सभी बंगाल से खेलते हैं.
इनमें से मोहम्मद शमी और मुकेश कुमार भारतीय टीम के लिए ऑल फॉर्मेट खिलाड़ी बन चुके हैं. वहीं, आकाश दीप को भी 23 फरवरी 2024 को रांची में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका मिल गया.
यानी एक बात तो साफ है कि बंगाल में दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों के लिए भरपूर मौके मिले हैं, वहीं यह यह राज्य भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआती नर्सरी के रूप में डेवलप हुआ है. यानी ‘आउटसाइडर’ यानी बाहर राज्यों के खिलाड़ी भी यहां जाकर अपनी प्रतिभा को लोहा मनवा रहे हैं.
बंगाल में कई चीजें दूसरे राज्यों के क्रिकेटर के लिए बड़े मौके के तौर पर उभरी हैं, वो है यहां का सॉलिड क्लब क्रिकेट का स्ट्रक्चर. वहीं सौरव गांगुली ने ‘विजन 2020 प्रोग्राम’ भी लॉन्च किया था. जिससे क्रिकेटर्स का खूब डेवलपमेंट हुआ है. इस प्रोग्राम के तहत वो मुथैया मुरलीधरन, वीवीएस और वकार यूनिस को बंगाल क्रिकेट के डेवलपेमेंट के लिए लेकर आए. इन दिग्गज खिलाड़ियों ने बंंगाल के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को गुर सिखाए, जिसका इन खिलाड़ियों को फायदा हुआ.