बंगाल: संदेशखाली मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, दाखिल हुआ PIL

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार के मामले में वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. उन्होंने मांग की कि जांच (और उसके बाद के परीक्षण) को पश्चिम बंगाल के बाहर किसी राज्य में स्थानांतरित किया जाए. सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई या एसआईटी द्वारा स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच कराई जाए. मणिपुर मामले के अनुरूप 3-न्यायाधीशों की समिति द्वारा जांच कराई जाए. दायर जनहित याचिका में पीड़ितों को मुआवजा और दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की फरियाद की गई है.

याचिका में कहा गया है कि संदेशखाली की असहाय पीड़ित न्याय के पात्र हैं. बता दें कि अलख सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड (एओआर) हैं. अलख कल इस याचिका को सीजेआई की बेंच के समक्ष मेंशन करने का प्रयास करेंगे.

संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार का आरोप

बता दें कि संदेशखाली लगातार दो माह से सुर्खियों में है. संदेशखाली में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर पर रेड मारने गए ईडी अधिकारियों पर हमले किए गये थे. उस हमले में ईडी के अधिकारी घायल हो गये थे. उसके लगभग डेढ़ महीने के बाद संदेशखाली की महिलाओं ने शाहजहां शेख और उनके समर्थकों के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनके घरों में आग लगा दी.

इस बीच, रविवार को एक वीडियो सामने आया था-जिसकी सत्यता टीवी 9 पुष्टि नहीं करता है, जिसमें एक महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कई गृहिणियों को हफ्तों या महीनों तक टीएमसी कार्यकर्ताओं और नेताओं के घरों में रहने के लिए मजबूर किया गया था. महिलाओं ने यौन उत्पीड़न और आदिवासी भूमि पर जबरन कब्जा करने के आरोप लगाया था.

कलकत्ता हाईकोर्ट ने मामले का लिया स्वतः संज्ञान

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने संदेशखाली मामले का स्वत: संज्ञान लिया था और अदालत ने एक वकील को न्याय मित्र नियुक्त किया और राज्य सरकार, पुलिस और जिला प्रशासन को नोटिस जारी किया. कोर्ट इस मामले पर 20 फरवरी को फिर से सुनवाई होगी.

इस बीच, गुरुवार की सीएम ममता बनर्जी ने संदेशखाली में हिंसा और बवाल के लिए ईडी और बीजेपी को दोषी करार दिया. ममता बनर्जी ने कहा कि संदेशखाली में हिंसा के पीछे बीजेपी और ईडी की साजिश है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने साजिश के तहत संदेशखाली को दंगा स्पॉट बना दिया है. इस मामले में पुलिस ने 17 आरोपियों को अरेस्ट किया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *