Box Office: सारी फिल्मों में सबसे अधिक ‘शैतान’ ने किया होली पर कलेक्शन, ‘आर्टिकल 370’ और ‘योद्धा’ पड़ी कमजोर
होली के दिन सोमवार को अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ पर सिनेमाघरों में खूब रंग चढ़ा और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज दौड़ लगाई है। विकास बहल निर्देशित फिल्म ‘शैतान’ पिछले कई दिनों से सिनेमाघरों में चल रही बॉलीवुड फिल्मों की तुलना में सबसे दमदार साबित हुई है। हालांकि, यहां हम अपने रीडर्स को साफ-साफ बता दें कि सिनेमाघरों से निकल रहे दर्शकों को फिल्म की कहानी से निराशा है, लेकिन माधवन और अजय देवगन की मौजूदगी और ट्रेलर ने लोगों को अपनी तरफ खींच लिया है। यही वजह है कि इस फिल्म का कलेक्शन शानदार हो चुका है। वहीं कश्मीर से धारा 370 हटाने की कहानी पर बेस्ड यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ भी 32वें दिन भी परफॉर्म कर रही है। हाल ही में रिलीज हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ उम्मीद से काफी कम साबित हुई है और होली के दिन इस फिल्म ने रविवार जितनी ही कमाई की।
तंत्र-मंत्र जैसी कहानी पर बुनी गई अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ लोगों को पसंद आ रही है। ये फिल्म कबीर यानी अजय देवगन की फैमिली की कहानी है, जो छुट्टियां इंजॉय करने के लिए अपने फार्महाउस पर पहुंचता है लेकिन उसी के साथ नराज कश्यप यानी माधवन भी वहां एक बड़ा तूफान लेकर आ जाता है।
फिल्म ‘शैतान’ ने 18वें दिन किया 3.25 करोड़ का कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘शैतान’ ने 18वें दिन होली पर यानी सोमवार को 3.25 करोड़ का सबसे शानदार कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने अब तक 128.80 करोड़ की कमाई कर डाली है। वहीं इसके वर्लडवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 184.00 करोड़ के करीब कमाई कर डाली है। धीरे-धीरे ये फिल्म 200 करोड़ की तरफ बढ़ती नजर आ रही है।
फिल्म ‘आर्टिकल 370’ ने होली पर किया कितना कलेक्शन
कश्मीर से धारा 370 हटाने की जरूरतों और इसके लिए सरकार की मशक्कत को दिखलाती फिल्म ‘आर्टिकल 370’ ने अच्छी-खासी कमाई कर डाली है। दर्शकों का प्यार पाने में ये फिल्म सफल रही है। यामी गौतम स्टारर सुहास जांभले के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ ने सोमवार को 60 लाख रुपये की कमाई की। कुल मिलाकर इस फिल्म ने 76.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।