Best Husband: बीवी को देता है हर महीने 80 लाख भत्ता, 4 दिन की छुट्टी भी
हर महिला की ख्वाहिश होती है कि उसे सबसे अच्छा पति मिले. अमीर हो, उसकी हर जरूरत का ख्याल रखे. उसकी परेशानियों को समझे और उसका तुरंत समाधान करे. महिलाएं कहती हैं कि ऐसा पति मिलना सपने पूरे होने जैसा है.
लेकिन अगर आप अमेरिका के रहने वाले आर्टुरो पेस्टाना के बारे में जानेंगे, आपकी धारणा बदल जाएगी. आर्टुरो अपनी पत्नी को इस तरह रखते हैं कि उन्हें दुनिया का सबसे अच्छा हसबैंड बताया जा रहा है. आखिर क्यों? आइए जानते हैं.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 वर्षीय आर्टुरो अपनी पत्नी अमीरा इब्राहिम को बिल्कुल राजकुमारी की तरह रखते हैं. उन्हें हर महीने 8,000 पाउंड यानी तकरीबन 8 लाख भत्ता देते हैं, ताकि वे शॉपिंग कर सकें. उन्हें घर से काम भी नहीं करने देते. इतना ही नहीं, हर महीने 4 छुट्टियां भी देता है, ताकि अमीरा अपने मन के हिसाब से जीवन जी सकें. दोनों पहली बार 12 साल की उम्र में मिले थे. तब दोनों एक मिडिल स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे. काफी लंबे वक्त तक दोनों दोस्त रहे और आखिरकार मई 2023 में शादी के बंधन में बंध गए. हाल ही में अमीरा ने एक बच्चे को जन्म दिया. आर्टुरो ने बताया कि जब वे पहली बार मिले थे तो अमीरा उन्हें पसंद नहीं करती थी. उसे अपने साथ डेट पर जाने के लिए मनाने में छह साल लग गए. जब उसने आख़िरकार 18 साल की उम्र में हां कहा, तो उसने खुद से वादा किया कि वह उसे खुश रखने के लिए सब कुछ करेगा.
बताया, इस वजह से वो हकदार
बिजनेसमैन आर्टुरो ने कहा, मैंने उसी वक्त तय कर लिया था कि इसे एक राजकुमारी की तरह रखूंगा. मैं उसके लिए सब कुछ करता हूं और हमेशा करूंगा. जिस चीज की उसे जरूरत होगी, हर वो चीज मैं उपलब्ध कराऊंगा. उसे बस इतना कहना है कि वह क्या चाहती है, बस. मेरा सिर्फ ये मकसद है कि उसे घर पर या कहीं भी काम न करने दिया जाए. ऐसा इसलिए क्योंकि वह हमारे बेटे का पालन पोषण कर रही है, जो दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण काम है.इसलिए मैं नहीं चाहता कि वह अपना समय घर के काम या नियमित नौकरी में बर्बाद करे. इसलिए मैं उसे खर्च के लिए हर महीने पर्याप्त पैसा देता हूं. जब तक मैं ये कर सकूंगा, करूंगा. क्योंकि वह मेरी राजकुमारी है.
ह्यूस्टन हवेली में रहता है कपल
कपल अभी ह्यूस्टन की एक हवेली में रहता है, जिसकी कीमत अरबों रुपये है. दोनों न्यूयॉर्क, कैलिफ़ोर्निया और बहामास जैसी जगहों पर अक्सर घूमने के लिए जाते हैं. बता दें कि अमीरा ने शादी से काफी वक्त पहले एक बिजनेस शुरू किया था. वो सेकंड-हैंड फैशन आइटम बेचा करती थीं. यहां तक कि शादी के कुछ महीनों पहले तक उन्होंने ये काम किया. लेकिन अब उन्हें इसकी कोई जरूरत नहीं. क्योंकि आर्टुरो उनकी हर जरूरत का ख्याल रखते हैं. अमीरा ने कहा, अब मुझे मेरे परिवार को जरूरत है. इसलिए कोई काम करना जरूरी नहीं. अमीरा ने कहा, हमारी दुनिया बस हमारा परिवार है. उसे संवारना ही मेरा फर्ज है. मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मुझे ऐसा पति मिला.