Best Thriller Movies: भुतहा होटल से लेकर एलियन्स के हमले तक, रोंगटे खड़े कर देंगी ये 3 सस्पेंस थ्रिलर फिल्में
सस्पेंस थ्रिलर फिल्में देखने का अपना ही मजा है। इस तरह की कहानियां आपको रोमांच से भर देती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी कमाल की सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अगर आपने नहीं देखा है तो आप बहुत कमाल का कॉन्टेंट मिस कर रहे हैं। इन फिल्मों को ना सिर्फ IMDb पर बहुत शानदार रेटिंग मिली हुई है, बल्कि इनकी कहानियां भी हर तरह के दर्शकों को पसंद आई हैं। तो चलिए जानते हैं कि टॉप 3 की इस लिस्ट में कौन सी फिल्में शुमार हैं।
सीक्रेट विन्डो
निर्देशक हर फिल्म के जरिए एक अनूठी कहानी पेश करने की कोशिश करता है लेकिन यह फिल्म आपको एक कहानीकार की कहानी सुनाती है। यह फिल्म एक राइटर (लेखक) के बारे में है जो अपनी कमाल की कहानियों के लिए मशहूर है। इस लेखक की निजी जिंदगी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक अजनबी उसके दरवाजे पर आता है और उससे कहता है कि तुमने मेरी कहानी चुराई है और अब मैं तुम्हारी जिंदगी बरबाद कर दूंगा। यह फिल्म अपने कमाल के क्लाइमैक्स के लिए मशहूर है।
साइन्स (संकेत)
एलियन थ्योरी हम में से किसे नहीं आकर्षित करती। यह फिल्म आपके इसी इंट्रेस्ट का फायदा उठाती है। फिल्म की कहानी एक किसान के बारे में है जो अपने फार्महाउस में रहता है। इस किसान के खेतों में अचानक अजीबोगरीब निशान दिखने लगते हैं। ये निशान परग्रही जीवों ने बनाए हैं और बाद में पता चलता है कि ये एलियन्स बिलकुल भी दोस्ताना नहीं हैं और खेतों पर कब्जा करना चाहते हैं। यह फिल्म एक फैमिली स्टोरी है जिसमें आपको जबरदस्त थ्रिलर देखने को मिलता है।
द शाइनिंग
इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर है फिल्म ‘द शाइनिंग’। यह फिल्म है जैक नाम के ऐसे शख्स के बारे में जो एक सुनसान होटल में केयरटेकर की नौकरी पकड़ता है। बिलकुल अलग-थलक इलाके में बने इस बियाबान होटल में जैक को ऑफ सीजन में देखरेख का काम मिल तो जाता है लेकिन वो यहां होने वाली अजीबोगरीब चीजों से अनजान है। इस होटल में एक परिवार भी रह रहा है जिसके अपने सीक्रेट हैं। इस होटल में होने वाली घटनाएं आपको एक रोलरकोस्टर राइड पर ले जाती हैं।