नेटफ्लिक्स की सीरीज से री-लॉन्च होगी भंसाली की भांजी, ‘फाइटर’ की इस हीरोइन का भी किस्सा कमाल का
निर्देशक संजय लीला भंसाली की महत्वाकांक्षी वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ की रिलीज इसी साल नेटफ्लिक्स होनी तय हो गई है। सीरीज के फर्स्ट लुक में इसकी हीरोइनों को भंसाली ने बिल्कुल अलग रंग रूप में प्रस्तुत किया है।
मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख के साथ ही इसमें शर्मिन सहगल भी एक दमदार किरदार में नजर आ रही हैं।
शरमिन को इसके पहले भंसाली अपनी कंपनी की फिल्म ‘मलाल’ में चार साल पहले लॉन्च कर चुके हैं। कहा जा रहा कि ये सीरीज शरमिन की री-लॉन्च का बड़ा प्लेटफॉर्म बनने जा रही हैं। सीरीज में शामिल बाकी हीरोइनों की भी कहानी कम कमाल नहीं है। आइए जानते हैं ‘हीरामंडी’ के इन हीरों के बारे में…
निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म ‘खामोशी – द म्यूजिकल’ में काम कर चुकी अभिनेत्री मनीषा कोइराला वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ की सबसे सीनियर कलाकार हैं। सीरीज में वह लाहौर की मशहूर तवायफ की भूमिका निभा रही हैं।
मनीषा कोइराला कहती हैं, ‘संजय के साथ मैंने ‘खामोशी-द म्यूजिकल’ में काम किया और तभी से हम एक दूसरे के संपर्क में लगातार हैं। उनकी फिल्में हमेशा लीक से हटकर रही हैं। उनकी फिल्मों में महिला किरदार उभरकर आते हैं। इस सीरीज में भी महिला किरदारों का एक अलग ही रंग देखने को मिलेगा।’