Bhaum Pradosh Vrat 2024: साल के पहले प्रदोष व्रत पर आज इस विधि से करें भोलेनाथ का पूजन, जानें मुहूर्त और उपाय
हर महीने की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. प्रदोष व्रत जब मंगलवार के दिन होता है तो इसे भौम प्रदोष व्रत कहते हैं. भौम प्रदोष के दिन शिवजी और हनुमान जी की पूजा का विधान है.
साथ ही साल का ये प्रदोष व्रत बेहद खास भी माना जा रहा है क्योंकि आज प्रदोष व्रत के साथ साल की पहली मासिक शिवरात्रि भी है. ज्योतिषविद कहते हैं कि भौम प्रदोष के दिन शिवजी के साथ हनुमान जी की उपासना करने से नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है. 9 जनवरी यानी आज साल का पहला प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि है.
प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, साल के पहले प्रदोष व्रत पर आज मासिक शिवरात्रि का संयोग बन रहा है जो बेहद खास माना जाता है. प्रदोष व्रत की तिथि 8 जनवरी यानी कल रात 11 बजकर 58 मिनट पर शुरू हो चुकी है और समापन 9 जनवरी यानी आज रात 10 बजकर 24 मिनट पर होगी. प्रदोष व्रत का पूजन मुहूर्त आज शाम 5 बजकर 41 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 24 मिनट तक रहेगा.
प्रदोष व्रत पूजन विधि
भौम प्रदोष के दिन नहा धोकर साफ सफेद या गुलाबी कपड़े पहनना चाहिए. केले के पेड़ के नीचे गाय के घी का दीया जलाएं. सारा दिन भगवान शिव के मन्त्र ऊं नमः शिवाय और नारायण नारायण मन ही मन जाप करते रहे और निराहार रहें. शाम के समय प्रदोष काल मे भगवान शिव को पंचामृत से स्न्नान कराएं. इसके बाद शुद्ध जल से स्न्नान कराकर रोली मौली चावल धूप दीप से से पूजन करें. भगवान शिव को साबुत चावल की खीर अर्पित करें.